विद्या बालन इसलिए नहीं करेंगी सुचित्रा सेन की बायोपिक

अभिनेत्री सुचित्रा सेन पर बनने वाली बायोपिक में विद्या बालन काम नहीं करेंगी। पहले खबरें थीं कि विद्या, सुचित्रा का किरदार निभाते हुए पर्दे पर दिखेंगी। शनिवार को दिए साक्षात्कार में विद्या (37) ने कहा, 'मुझे ऑफर मिला था, लेकिन मैं इसे नहीं कर रही हूं। मुझे हैरानी है कि

By Sachin kEdited By: Publish:Sun, 31 May 2015 03:46 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2015 09:29 AM (IST)
विद्या बालन इसलिए नहीं करेंगी सुचित्रा सेन की बायोपिक

मुंबई। अभिनेत्री सुचित्रा सेन पर बनने वाली बायोपिक में विद्या बालन काम नहीं करेंगी। पहले खबरें थीं कि विद्या, सुचित्रा का किरदार निभाते हुए पर्दे पर दिखेंगी।

पढ़ेंः रहते थे कभी जिनके दिल में हम

शनिवार को दिए साक्षात्कार में विद्या (37) ने कहा, 'मुझे ऑफर मिला था, लेकिन मैं इसे नहीं कर रही हूं। मुझे हैरानी है कि मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि मैं राजी हूं और मैंने कथक सीखना शुरू कर दिया है। ये एक बंगाली फिल्म है, इसलिए मेरा मानना है कि उनकी नातिन राइमा सेन को उनका किरदार निभाना चाहिए। वह उनके जैसी दिखती हैं।'

रहें न रहें हम महका करेंगे

chat bot
आपका साथी