विद्या बालन को लगे रहो मुन्नाभाई में किये इस काम का फ़ायदा तुम्हारी सुलु में मिला

सुरेश त्रिवेणी निर्देशित तुम्हारी सुलु आज यानि 17 नवंबर को रिलीज़ हुई है, जिसमें सुलोचना के किरदार में विद्या बालन एक रेडियो स्टेशन में रात के शो करती हैं।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Fri, 17 Nov 2017 12:52 PM (IST) Updated:Fri, 17 Nov 2017 12:52 PM (IST)
विद्या बालन को लगे रहो मुन्नाभाई में किये इस काम का फ़ायदा तुम्हारी सुलु में मिला
विद्या बालन को लगे रहो मुन्नाभाई में किये इस काम का फ़ायदा तुम्हारी सुलु में मिला

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। विद्या बालन ने राजकुमार हिरानी की फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई में आरजे की भूमिका निभाई थी। विद्या कहती हैं कि लगे रहो मुन्नाभाई उनकी शुरुआती दौर की फिल्मों में से एक रही है। यही वजह है कि जब उन्होंने वह किरदार निभाया था, उस वक्त से ही वह आरजे के काम को काफी बारीकी से देखने लगी थीं, जिसका फ़ायदा तुम्हारी सुलु में हुआ है।

विद्या के मुताबिक उस वक्त भी उन्होंने बहुत तैयारियां की थीं। उस वक्त उन्होंने न सिर्फ आरजे का वर्किंग कल्चर सीखा था, बल्कि सारी टेक्ननिकल ट्रेनिंग भी ली थी। उसमें जाह्नवी का जो किरदार विद्या ने निभाया था, वह मॉर्निंग शो करती थीं तो वह सबकुछ ध्यान से देखती थीं। इसके बाद भी फिल्म खत्म हो गयी लेकिन जब भी विद्या रेडियो स्टेशन्स में जाती हैं तो इन बातों का ख्याल रखती हैं कि वह आरजे को अबॉर्ज्ब करती हैं। वह रिसर्च उन्हें इस फिल्म में काफी काम आया है। विद्या कहती हैं कि कंसोल को कैसे यूज करना है। कैसे शोज प्रोडयूस होते हैं, कैसे एमएसजी लेवल को देखते हैं, यह सब कुछ उन्हें आता है। इसलिए उन्हें तुम्हारी सुलु की तैयारी करने में अधिक तकलीफ नहीं हुई थी।

यह भी पढ़ें:Exclusive: विद्या बालन के घोषित किये अपने ‘बेस्ट एक्टर्स, इश्क़ है इनसे पूरा

 

सुरेश त्रिवेणी निर्देशित तुम्हारी सुलु आज यानि 17 नवंबर को रिलीज़ हुई है, जिसमें सुलोचना के किरदार में विद्या बालन एक रेडियो स्टेशन में रात के शो करती हैं।

chat bot
आपका साथी