विद्या बालन ने अपने बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा

विद्या बालन ने अपने बारे में एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे जान आपको यकीन ही नहीं होगा। जिस फिल्‍म इंडस्‍ट्री में आज विद्या बालन को हर कोई अपनी फिल्‍म में लेने को बेकरार रहता है, वही फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कभी उन्‍हें अपशगुनी माना जाता था। जी हां,

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Mon, 11 May 2015 10:33 AM (IST) Updated:Mon, 11 May 2015 02:10 PM (IST)
विद्या बालन ने अपने बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा

मुंबई। विद्या बालन ने अपने बारे में एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे जान आपको यकीन ही नहीं होगा। जिस फिल्म इंडस्ट्री में आज विद्या बालन को हर कोई अपनी फिल्म में लेने को बेकरार रहता है, वही फिल्म इंडस्ट्री में कभी उन्हें अपशगुनी माना जाता था। जी हां, यह बिल्कुल सच है और उन्हें अपशगुनी समझने की वजह उनकी एक के बाद एक सभी फिल्मों का डिब्बे में बंद हाेना था।

मदर्स डे पर शाहरुख ने बेटों के नाम किया दिल छू लेने वाला ट्वीट

विद्या बालन ने एक साक्षात्कार में अपने जीवन के इस कड़वे सच से रूबरू कराया और उन्होंने खुलकर स्वीकार किया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री वाले अपशगुनी समझते थे। उन्होंने कहा, 'मेरे परिवार का मानना था कि फिल्म की दुनिया बहुत खराब है। मैंने अपने माता-पिता से कहा था कि मैं सिर्फ एक फिल्म करूंगी, फिर कोई फिल्म नहीं करूंगी।'

'वेलकम टू कराची' के लिए कश्मीर पहुंचे जैकी और लॉरेन

विद्या बालन ने बताया कि उन्होंने एक मलयालम फिल्म साइन की और वह ठंडे बस्ते में चली गई। इसके बाद उन्हें तीन फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन वो सभी भी डिब्बे में बंद हो गईं और उन्हें पनौती कह कर निकाल दिया गया। उन्होंने कहा, 'वह दौर उनके लिए काफी मुश्किलों भरा था, लेकिन मेरे माता-पिता ने मेरा साथ दिया। पहले मेरे माता-पिता फिल्मों में नहीं आने देना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होने ही मुझे प्रेरित किया।'

रणबीर ने कहा अगले साल कट्रीना से कर लूंगा शादी

आपको बता दें कि 13 फिल्मों से रिजेक्ट होने के बाद विद्या बालन को यूफोरिया की शूटिंग के दौरान प्रदीप सरकार ने बॉलीवुड में लॉन्च किया। उन्होंने 2005 में प्रदीप सरकार की फिल्म 'परिणीता' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसके बाद 'द डटी पिक्चर','कहानी', 'इश्किया', 'पा' जैसी हिट फिल्में दी। उन्हें कई अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी