राज़ी और संजू वाले विक्की कौशल को फिल्म तख़्त के लिए इस बात है डर

फिल्म मनमर्जियां 14 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

By Rahul soniEdited By: Publish:Fri, 24 Aug 2018 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 07:40 PM (IST)
राज़ी और संजू वाले विक्की कौशल को फिल्म तख़्त के लिए इस बात है डर
राज़ी और संजू वाले विक्की कौशल को फिल्म तख़्त के लिए इस बात है डर

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl राज़ी और संजू जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय कर चुके अभिनेता विक्की कौशल की अगली फिल्म मनमर्जियां है जो जल्द दर्शकों के सामने होगी। इस फिल्म को लेकर विकी कौशल ने मुंबई में जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा कि फिल्म तख़्त को लेकर वह डरे हुए हैं और उत्साहित भी हैं।

विक्की कौशल कहते हैं कि, वे फिल्म तख़्त को लेकर एक तरफ उत्साहित हैं और दूसरी तरफ डरे हुए भी हैं, कि वह इस भूमिका के साथ न्याय कर पाएंगे कि नहींl गौरतलब है कि फिल्म तख़्त क्रूर मुग़ल शासक औरंगजेब के परिवार के इर्द गिर्द की कहानी हैl इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर और करीना कपूर खान की अहम भूमिका हैl इस बारे में बताते हुए विक्की कौशल कहते हैं, ‘तख़्त के लिए मैं उत्साहित भी हूं और डरा हुआ भी हूं। पता नहीं मैं कर पाउंगा कि नहींl शायद करने के बाद मेरा आत्मविश्वास और बढे़गा कि हां मैं यह भी कर सकता हूंl यह उन सभी लोगों की महानता है कि वह मुझे इतने अच्छे अच्छे रोल दे रहे हैंl’ विक्की कौशल ने यह भी कहा कि उन्हें फिल्मों में मिलने वाले काम से वह बहुत उत्साहित हैं क्योंकि अलग-अलग विषय की फिल्मों के कारण उन्हें अलग-अलग भूमिकाओं में उनकी अभिनय करने की क्षमता को दर्शाने का अवसर मिल रहा हैl 

फिल्म मनमर्जियां की बात करें तो इसमें विक्की के अलावा अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू की अहम भूमिका हैl फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया हैl फिल्म जल्द 14 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। विकी कौशल अभी हाल ही में फिल्म संजू में नजर आए थे, जिसमें उनकी भूमिका कमली की बहुत सराहना की गई थीl फिल्म मनमर्जियां की बात करें तो अभिषेक इसमें तापसी पन्नू और विक्की कौशल के दबंग प्रेम कहानी में सीधे-साधे अवतार में नजर आएंगे। फिल्म में विक्की कौशल ने एक गैरजिम्मेदार युवा की भूमिका निभाई है जोकि अपनी जवाबदेही से भागता हैl उन्हें पंजाब से दिखाया गया हैl वह प्यार में नहीं फ्लर्ट में विश्वास रखते है और तापसी से रिश्ते के बाद भी उसके घर शादी के लिए हाथ मांगने नही जा पाते l वही फिल्म में तापसी पन्नू ने रूमी की भूमिका निभाई हैl जो ऐसे युवा से प्यार करती है जो उससे शादी नहीं कर पा रहाl वही उसकी शादी ऐसे व्यक्ति से हो जाती है जिसे वह प्यार नहीं कर पा रहीl 

यह भी पढ़ें: Box office:100 करोड़ के आंकड़े को पार करने आगे बढ़ रही Gold, सत्यमेव जयते को लगेगा समय

यह भी पढ़ें: कहानी 'इस' घर की: एकता कपूर ने पिता की पुरानी यादों के साथ बनाया ये इमोशनल वीडियो

chat bot
आपका साथी