'उत्तम विलेन' की राह में अटके रोड़े हुए साफ

कमल हासन स्टारर फिल्म 'उत्तम विलेन' 1 मई को रिलीज होने वाली है। इसके पहले फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने मद्रास हाईकोर्ट में अंडरटेकिंग दी है कि उन्होंने रिलीज के पहले सभी मसले सुलझा लिए हैं। शुक्रवार को प्रोड्यूसर्स एन लिंगसेमी और उनके भाई एन चंद्र बॉस ऑफ थिरुपाथी ने इस

By Monika SharmaEdited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 10:15 AM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 10:41 AM (IST)
'उत्तम विलेन' की राह में अटके रोड़े हुए साफ

मुंबई। कमल हासन स्टारर फिल्म 'उत्तम विलेन' 1 मई को रिलीज होने वाली है। इसके पहले फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने मद्रास हाईकोर्ट में अंडरटेकिंग दी है कि उन्होंने रिलीज के पहले सभी मसले सुलझा लिए हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हो गईं ड्रग एडिक्टेड!

शुक्रवार को प्रोड्यूसर्स एन लिंगसेमी और उनके भाई एन चंद्र बॉस ऑफ थिरुपाथी ने इस बात को सुनिश्चित किया है कि वो दो करोड़ रुपए का लोन ब्याज के साथ थनगाम सिनेमा को देंगे। समझौते के अनुसार थिरुपाथी ब्रदर्स ने फिल्म के कॉपीराइट और डिस्ट्रीब्यूशन के राइट थनगाम सिनेमा को दिए थे। अगर रिलीज के पहले लोन लौटाया नहीं जाता है।

बच्चे भी देख पाएंगे बिग बी-दीपिका की 'पीकू'

इस मामले में थनगाम सिनेमा ने कोर्ट की शरण ली थी क्योंकि प्रोड्यूसर्स का चैक बाउंस हो गया था। जब केस की सुनवाई हुई तो प्रोड्यूसर्स ने इस बात का वादा किया है कि 28 अप्रैल तक इस लोन का मामला निपटा लिया जाएगा।

हम 'जय जवान, जय किसान' नारे से 'किसान' को भूले: अक्षय कुमार

chat bot
आपका साथी