Fanney Khan Trailer: अनिल कपूर के सपने को पूरा करने को ऐश्वर्या किडनैप!

फन्ने खान एक कलाकार, जादूगर या कमाल का बेवकूफ़ भी हो सकता है, लेकिन ये फन्ने खान सबसे अलग है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Fri, 06 Jul 2018 01:44 PM (IST) Updated:Fri, 06 Jul 2018 01:45 PM (IST)
Fanney Khan Trailer: अनिल कपूर के सपने को पूरा करने को ऐश्वर्या किडनैप!
Fanney Khan Trailer: अनिल कपूर के सपने को पूरा करने को ऐश्वर्या किडनैप!

मुंबई। ख़ुद मोहम्मद रफ़ी न बन पाने का दुःख उस सपने से कहीं ज़्यादा छोटा है जिसमें एक बाप अपनी बेटी को लता मंगेशकर बनना चाहता है। कुछ ऐसी ही कहानी के साथ बनी फिल्म फन्ने खान का ट्रेलर आज जारी किया गया है।

फन की उस्तादी दिखाने वाले फन्ने खान को अपने हुनर से अलग नाम देने जा रहे अनिल कपूर और ऐश्वर्या बच्चन की फिल्म फन्ने खान का टीज़र कुछ दिनों पहले जारी किया गया था। एक पोस्टर भी आया था, जिसमें अनिल कपूर ने रजनीकांत का मुखौटा लगा कर रखा था। इनसे हालांकि फिल्म की कहानी स्पष्ट नहीं हो रही थी लेकिन शुक्रवार को जारी फिल्म के ट्रेलर ने बहुत कुछ साफ़ कर दिया है।आप ये ट्रेलर यहां देख सकते हैं -

फिल्म में अनिल कपूर एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें संगीत से बेहद प्यार है। फनकार हैं और ट्रम्पेट भी बजाते हैं। उनकी बेटी को गाने का शौक है। वो लता मंगेशकर बनना चाहती है। ऐश्वर्या बच्चन एक परफॉर्मर हैं और अनिल कपूर अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए एक दिन अपने साथी राजकुमार राव की मदद से उसे किडनैप कर लेते हैं। फिल्म में पीहू संड ने अनिल कपूर की बेटी की भूमिका निभाई है। फिल्म के जरिये ये बताने की कोशिश की गई है कि फन्ने खान एक कलाकार, जादूगर या कमाल का बेवकूफ़ भी हो सकता है, लेकिन ये फन्ने खान सबसे अलग है।

राकेश ओम प्रकाश मेहरा के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को अतुल मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है। ताल और टैलेंट के बीच की इस कहानी को लेकर टैग लाइन दी गई है कि हर आदमी में एक फन्ने खान होता है। फिल्म तीन अगस्त को रिलीज़ हो रही है। पिछले दिनों खबर आई थी कि ये फिल्म डच फिल्म Everybody's Famous का हिंदी रीमेक है। फिल्म से शम्मी कपूर और मोहम्मद रफ़ी का यही कनेक्शन है कि फिल्म का हीरो इनका सबसे बड़ा भक्त है। फन्ने खान के जरिये अनिल कपूर और ऐश्वर्या बच्चन 19 साल बाद साथ नज़र आएंगे। दोनों ने सुभाष घई की फिल्म ताल में साथ काम किया था। वो भी म्यूज़िकल रोमांटिक ड्रामा था।

यह भी पढ़ें: Box Office: हफ़्ते भर में कमाल कर गए रणबीर और उनकी ‘संजू’, ये रिकॉर्ड तो बनना ही था

chat bot
आपका साथी