रणबीर कपूर और अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर ‘एक साथ’, ये गोल्डन चांस है

संजू, संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म है, जिसको लेकर आजकल काफ़ी उत्सुकता है l अक्षय कुमार भी इस बार बड़े परदे पर भारतीय हॉकी के उस सुनहरे दौर को लेकर आ रहे हैं

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 01:12 PM (IST)
रणबीर कपूर और अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर ‘एक साथ’, ये गोल्डन चांस है
रणबीर कपूर और अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर ‘एक साथ’, ये गोल्डन चांस है

मुंबई। यूं तो अक्षय कुमार और रणबीर कपूर ने एक साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया है लेकिन इस महीने ऐसा होने वाला है जब दोनों दर्शकों को एक ही सिनेमाहाल में नज़र आयेंगे।

ऐसा होने वाला है क्योंकि अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के ट्रेलर को 29 जून को रिलीज़ होने वाली रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू के साथ अटैच किया जाएगा। फिल्म गोल्ड का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया l करीब 2.18 मिनिट का ये ट्रेलर भारतीय हॉकी के सुनहरे साक्ष्य का सिनेमेटिक दस्तावेज है l अक्षय कुमार और उनके साथी खिलाडियों के तिरंगे को गर्व से ऊँचा करने की ये कहानी 15 अगस्त को रिलीज़ होगी l 

फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी ने प्रोड्यूस किया है। वैसे आपको बता दें कि अक्षय कुमार और रणबीर कपूर फिल्म बॉम्बे टाकीज़ के एक प्रमोशन गाने में थे लेकिन अलग अलग नज़र आये थे। संजू, संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म है, जिसको लेकर आजकल काफ़ी उत्सुकता है l अक्षय कुमार भी इस बार बड़े परदे पर भारतीय हॉकी के उस सुनहरे दौर को लेकर आ रहे हैं जब इंडिया ने खेल के मैदान में गौरव हासिल किया था।

रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का हाल ही में एक स्पेशल फुटेज़ टीज़र जारी किया गया था वीडियो के जरिये देश के उस गर्व की बात की गई है जब भारतीय हॉकी खिलाडियों के कारण अंग्रेजों को हमारे देश के नेशनल एंथम पर खड़ा होना पड़ा था। फिल्म गोल्ड भारतीय हॉकी के गर्व की कहानी है। लंदन ओलम्पिक में 12 अगस्त 1948 को भारत ने आज़ादी के बाद हॉकी में अपना पहला स्वर्ण पदक हासिल किया था l फ़रहान अख़्तर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन बैनर पर बन रही इस फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा लंदन में शूट हुआ है और कुछ हिस्सों की शूटिंग पटियाला में भी। फिल्म गोल्ड से छोटे परदे की स्टार और नागिन फेम मौनी रॉय अक्षय के अपोज़िट हैं । फिल्म में अमित साध, सनी कौशल और कुणाल कपूर भी हैं।

अक्षय कुमार की गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज़ होगी लेकिन उस दिन बॉक्स ऑफ़िस पर दो और फिल्में भी आ रही हैं l जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते और देओल्स की 'यमला पगला दीवाना फिर से' भी इसी दिन रिलीज़ होगी l  

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की 'चाणक्य नीति', क्या इस पीरियड ड्रामा में करने वाले हैं काम

chat bot
आपका साथी