सात साल का हुआ अमिताभ बच्‍चन का ब्‍लॉग

अमिताभ बच्‍चन को ब्‍लॉग लिखते हुए पूरे सात साल हो गए हैं। बिग बी ने इस मौके पर ट्विटर पर लिखा, '7 समंदर, 7 राग, 7 सुर और 7 साल का मेरा ब्‍लॉग! यह बहुत रोमांचक सफर रहा। पता ही नहीं लगता कि सात साल का वक्‍त कब गुजर गया।'

By Tilak RajEdited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 02:38 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 02:42 PM (IST)
सात साल का हुआ अमिताभ बच्‍चन का ब्‍लॉग

मुंबई। अमिताभ बच्चन को ब्लॉग लिखते हुए पूरे सात साल हो गए हैं। बिग बी ने इस मौके पर ट्विटर पर लिखा, '7 समंदर, 7 राग, 7 सुर और 7 साल का मेरा ब्लॉग! यह बहुत रोमांचक सफर रहा। पता ही नहीं लगता कि सात साल का वक्त कब गुजर गया।'

इसे भी पढ़ें: पता है! 'गे लोगों से भरा पड़ा है बॉलीवुड'

अमिताभ के ब्लॉग ने शुक्रवार को सात साल पूरे कर लिए। इस मौके पर अमिताभ ने लिखा, 'लगातार सात सालों तक ब्लॉग के दुनिया में मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया। ये इस माध्यम में मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि मैंने यहां सात साल पूरे किए।'

इसे भी पढ़ें: मिल गई 'दंगल' के पहलवान आमिर खान की बेटी!

बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। बिग बी ब्लॉग ही नहीं लिखते, बल्कि वॉइस ब्लॉग और ट्विटर के जरिए दुनियाभर में मौजूद अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं।

chat bot
आपका साथी