'मेरा बचपन कुछ ऐसा ही था', इस तस्वीर को शेयर कर जानिए क्यों बोले Dharmendra...

Dharmendra Remembers His Childhood Days धर्मेंद्र किसान परिवार से आते हैं और फ़िल्म इंडस्ट्री में इतना वक़्त गुज़ारने के बावजूद वो अपनी जडो़ं को नहीं भूले हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Mon, 02 Sep 2019 03:24 PM (IST) Updated:Mon, 02 Sep 2019 03:24 PM (IST)
'मेरा बचपन कुछ ऐसा ही था', इस तस्वीर को शेयर कर जानिए क्यों बोले Dharmendra...
'मेरा बचपन कुछ ऐसा ही था', इस तस्वीर को शेयर कर जानिए क्यों बोले Dharmendra...

नई दिल्ली, जेएनएन। Dharmendra Remembers His Childhood: फ़िल्म इंडस्ट्री में लगभग 6 दशक बिता चुके धर्मेंद्र काफ़ी इमोशनल शख़्स हैं और अक्सर उन्हें सोशल मीडिया में भावुक होते हुए देखा जाता है। धर्मेंद्र पुरानी यादों में खो जाते हैं और तस्वीरें शेयर कर गुज़रे ज़माने को याद करते हैं। 

धर्मेंद्र ने इस बार एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो तो नहीं हैं, मगर उनके बचपन से इस तस्वीर का गहरा ताल्लुक है। दरअसल, धर्मेंद्र ने काफ़ी पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें गांव की एक महिला गोबर के कंडे पाथ रही है। नीचे उसका बच्चा बैठा है। इस फोटो के साथ धर्मेंद्र ने लिखा- दोस्तों, मेरा बचपन कुछ ऐसा ही था। आज भी अपने फार्म पर मैं, ज़ारा भर गोबर इकट्ठा कर लेता हू। खाद इसकी जान है मेरे खेतों की ज़मीन, खेत खजा पानी शान है किसान की। 

Friends, mera bachpan , kuchh aisa hi tha . Aaj bhi, apne farm par main, zara bhar gobar bhi ikkatha kar leta hoon. Khaadh iski JAAN hai mere kheton ki 🙏zameen khet khaad Paani Shaan👍 hain kisan ki 🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🍀 pic.twitter.com/1CalkHhwFT

— Dharmendra Deol (@aapkadharam) September 2, 2019

दरअसल, धर्मेंद्र बताना चाह रहे हैं कि उनका बचपन भी इसी तरह खाद और खेतों के बीच गुज़रा है। इसके साथ ही धर्मेंद्र ने संदेश दिया है कि गोबर खाद खेतों और किसानों के लिए सबसे उत्तम खाद है। धर्मेंद्र किसान परिवार से आते हैं और फ़िल्म इंडस्ट्री में इतना वक़्त गुज़ारने के बावजूद वो अपनी जडो़ं को नहीं भूले हैं।

धर्मेंद्र का अधिकतर वक़्त अब अपने फार्म हाउस पर ही बीतता है, जहां वो खेती में दिलचस्पी लेते हैं। तरह-तरह की सब्जियां उगाते हैं, जिनके वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं। धर्मेंद्र इसके अलावा इन दिनों अपने पोते करण देओल के डेब्यू को भी सोशल मीडिया में प्रमोट कर रहे हैं, जो पल पल दिल के पास से फ़िल्मी पारी शुरू करने वाले हैं। यह फ़िल्म 20 सितम्बर को सिनेमाघरों में पहुेंचगी। (Photo Credit- Dharmendra's Instagram and Twitter)

chat bot
आपका साथी