Theatres Reopen In India: जानें- कब से शुरू हो सकते हैं थियेटर, मिनिस्ट्री ने की ये सिफारिश

Theatres Reopen In India IB Ministry recommended that cinemahall Should be reopen in August

By Mohit PareekEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 09:59 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 09:59 AM (IST)
Theatres Reopen In India: जानें- कब से शुरू हो सकते हैं थियेटर, मिनिस्ट्री ने की ये सिफारिश
Theatres Reopen In India: जानें- कब से शुरू हो सकते हैं थियेटर, मिनिस्ट्री ने की ये सिफारिश

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से भारत में कई महीनों से सिनेमाघर बंद पड़े हैं, जिसकी वजह से कई महीनों से कोई फिल्म भी रिलीज नहीं हुई है। लंबे समय से बंद पड़े थियेटर्स की वजह से अब फिल्म मेकर्स भी ओटीटी पर फिल्में रिलीज करने लग गए हैं, ऐसे में थियेटर्स को काफी नुकसान हो रहा है। थियेटर मालिक, कर्मचारी, फिल्म मेकर्स और सिनेमाप्रेमी अब थियेटर्स खुलने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि फैंस भी बड़े पर्दे पर फिल्मों का आनंद ले सके।

अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से सिफारिश की है कि देश में अगस्त से थियेटर्स को फिर से खोलने की अनुमति दी जाए। सूचना और प्रसारण मंत्रालय सचिव अमित खरे ने CII मीडिया कमेटी से बातचीत की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में गृह मंत्रालय आखिरी फैसला लेगा। खरे ने कहा कि उन्होंने सिनेमाघरों को अगस्त की शुरुआत में या फिर 31 अगस्त के आसपास फिर से खोलने की अनुमति दी जाए।

क्या थियेटर्स और टीवी को खा जाएगा ओटीटी प्लेटफॉर्म? ये आंकड़े तो कुछ ऐसा ही बोल रहे हैं...

साथ ही सिनेमाघरों के खोलने पर कई दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे, जिसमें बैठने को लेकर कई नियम हो सकते हैं। साथ ही सिफारिश की गई है कि पहली लाइन में एक-छोड़कर एक के आधार पर बैठने की व्यवस्था की जाएगी और उसके बाद दूसरी लाइन खाली छोड़नी होगी। इसके अलावा दोबारा थियेटर खुलने दो मीटर सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखा जाएगा। बता दें कि अभी सूचना और प्रसारण मंत्रालय की सिफारिश पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

वहीं, यह भी सुझाव है कि सिनेमाघरों को 25 फीसदी दर्शकों के साथ शुरू किया जा सकता है। इस सुझाव पर थियेटर मालिकों का कहना है कि यह फॉर्मूला काफी गलत है और 25 फीसदी दर्शकों के साथ थियेटर शुरू करना, बंद सिनेमाघरों से भी ज्यादा बदतर है।  

chat bot
आपका साथी