MeToo अभियान की प्रणेता Tanushree Dutta ने लिखा Aligarh Girl Child Murder Case पर ओपन लेटर

Tanushree Dutta ने एक खुला पत्र लिखा हैंl जिसमें उन्होंने Aligarh Girl Child Murder Case पर रोष जताया हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 07:55 AM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 12:10 PM (IST)
MeToo अभियान की प्रणेता Tanushree Dutta ने लिखा Aligarh Girl Child Murder Case पर ओपन लेटर
MeToo अभियान की प्रणेता Tanushree Dutta ने लिखा Aligarh Girl Child Murder Case पर ओपन लेटर

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री और MeToo अभियान की प्रणेता Tanushree Dutta ने एक खुला पत्र लिखा हैंl जिसमें उन्होंने Aligarh Girl Child Murder Case पर रोष जताया हैंl इसके अलावा उन्होंने भारत में महिलाओं के प्रति होनेवाले यौन उत्पीड़न पर भी चिंता जताई हैl गौरतलब हैं कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान तनुश्री दत्ता ने फिल्म  अभिनेता Nana Patekar पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया थाl यह वाकया कई वर्ष पुराना थाl 

एक समाज के तौर पर फेल होने की बात उन्होंने इस खुले पत्र में की हैंl इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा है कि हमने तकनीक और पैसे का उपयोग कर एक संपन्न जीवन शैली तो बना ली है लेकिन हम मानवीय मूल्यों को विकसित करने में असफल रहे हैंl 

यह भी पढ़ें: इसलिए Jayalalitha की बायोपिक से बाहर की गईं Vidya Balan, हुआ Kangana Ranaut का फायदा

इस मौके पर उन्होंने आगे पत्र में लिखा हैं कि एक समाज के तौर पर हमने जो नकारात्मक रवैया गंभीर प्रश्नों की ओर देखने का कर रखा हैं उसके ही कारण आज समाज में लडकियां सुरक्षित नहीं हैंl तनुश्री दत्ता ने अलीगढ़ गर्ल चाइल्ड मर्डर पर अपनी बात कहते हुए लिखा हैं कि हमारा समाज इतना वीभत्स हो गया हैं कि अब 3 वर्ष की बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैंl यह बहुत ही खरतनाक हैं और समाज को इसके प्रति जागरूक होने की आवश्यकता हैंl अन्यथा एक दिन एक विषैला समाज सभी को डस लेगा और इससे कोई भी सुरक्षित नहीं बचेगाl 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी