Tamannaah Bhatia ने नहीं खरीदा मुंबई में दोगुनी कीमत में आलीशान घर, ये है खबर की सच्चाई

एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जब Tamannaah Bhatia से इस बारे में सवाल किया गया कि क्या वाकई आपने वर्सोवा में सी फेसिंग घर खरीदन के लिए दोगुने पैसे दिए हैं?

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 01:30 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 01:51 PM (IST)
Tamannaah Bhatia ने नहीं खरीदा मुंबई में दोगुनी कीमत में आलीशान घर, ये है खबर की सच्चाई
Tamannaah Bhatia ने नहीं खरीदा मुंबई में दोगुनी कीमत में आलीशान घर, ये है खबर की सच्चाई

नई दिल्ली, जेएनएन। बीते दिनों ‘बाहुबली’ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को लेकर एक खबर बड़ी तेजी से वायरल हुई थी। खबर थी तमन्ना ने मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक घर खरीदा है, और उस घर को खरीदने के लिए उन्होंने दोगुनी कीमत चुकाई है। अब खुद तमन्ना ने इस खबर की सच्चाई बताई है।

एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जब तमन्ना से इस बारे में सवाल किया गया कि क्या वाकई आपने वर्सोवा में सी फेसिंग घर खरीदन के लिए दोगुने पैसे दिए हैं? इस पर तमन्ना हंसने लगीं और बोलीं ‘अब मैं इस बारे में क्या बोलूं’। उन्होंने बताया, मेरे हिंदी टीचर ने मुझे खबर का लिंक भेजा और पूछा क्या ये सच है? इस पर मैंने उन्हें जवाब दिया, मैं सिंधी हूं और मैं कैसे घर खरीदने के लिए डबल पैसे दे सकती हूं?

एक्ट्रेस ने बताया, मेरे टीचर ने इस बारें ट्वीट भी किया लेकिन ये गॉसिप फिर भी बंद नहीं हुई। मैं अपको बता दूं, मैंने घर खरीदा है लेकिन मैंने उसके लिए दोगुनी कीमत नहीं दी। फिलहाल उस घर में काम चल रहा है और जैसे ही वो पूरी तरह तैयार हो जाएगा मैं अपने माता-पिता के साथ वहां शिफ्ट हो जाऊंगी।

 

View this post on Instagram

@fhmindia

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on Jul 8, 2019 at 4:11am PDT

वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना जल्द ही नवाजउद्दीन सिद्दीकी के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ में नजर आएंगी। पहले इस फिल्म में मौनी रॉय को लिया गया था, लेकिन फिर किसी विवाद के चलते उन्हें निकाल दिया गया और तमन्ना को साइन किया गया।

 

View this post on Instagram

"Little girls with dreams become women with vision" ~ Unknown

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on May 21, 2019 at 9:04am PDT

chat bot
आपका साथी