Sushant Singh Rajput Case: स्वरा भास्कर का बयान, ‘ये समझना इतना मुश्किल क्यों है कि सुशांत डिप्रेस्ड होंगे'

सुशांत सिहं राजपूत के केस को लेकर हर रोज़ एक नया बयान सामने आ रहा है। सुशांत के फैंस से लेकर फिल्मी सितारे तक सब केस पर नज़र बनाए हुए हैं। Photo- Swara Insta

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 01:49 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 02:05 PM (IST)
Sushant Singh Rajput Case: स्वरा भास्कर का बयान, ‘ये समझना इतना मुश्किल क्यों है कि सुशांत डिप्रेस्ड होंगे'
Sushant Singh Rajput Case: स्वरा भास्कर का बयान, ‘ये समझना इतना मुश्किल क्यों है कि सुशांत डिप्रेस्ड होंगे'

नई दिल्ली, जेएनएन। सुशांत सिहं राजपूत के केस को लेकर हर रोज़ एक नया बयान सामने आ रहा है। सुशांत के फैंस से लेकर फिल्मी सितारे तक सब केस पर नज़र बनाए हुए हैं, और लगातार अपने बयान दर्ज करवा रहे हैं। सुशांत ने 14 जून को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बताया गया कि वो डिप्रेशन का शिकार थे। हालांकि उनके जाने के बाद उनके फैंस और कुछ करीबी जानकार ने ये दावा किया कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं हो सकते उनका मर्डर हुआ है।

इसी को लेकर एक्टर की मौत के बाद से तमाम बयानबाज़ियां चल रही हैं। इस बारे में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बयान दिया है कि ये समझना इतना मुश्किल क्यों है कि सुशांत डिप्रेस्ड हो सकते थे’। इंडिया टुडे से बातचीत में स्वरा ने कहा, ‘ये स्वीकार करना इतना मुश्किल क्यों है कि वो डिप्रेस्ड होंगे? मैं एक आर्टिकल पढ़ रही थी उसमें लिखा था कि वो डिप्रेस्ड नहीं दिखते थे, इसका क्या मतलब है? कोई कैसे डिप्रेस्ड दिखता है? सिर्फ वो फेमस है, इसका मतलब ये नहीं कि वो डिप्रेस्ड नहीं हो सकता थे। एक समाज के तौर पर हमें मेंटल हेल्थ को ज्यादा तवज्जो देनी चाहिए’।

आगे स्वरा ने कहा, ‘मैं नसीरुद्दीन सर की बात से पूरी तरह सहमत हूं। बल्कि मैं तो ये कई दिनों से कह रही हूं, आप मेरे सोशल मीडिया पर देख सकते हैं। ये देखना एक तरह कि सिकनेस है कि कैसे लोग सोशल मीडिया पर और मीडिया हाउसेज़ इसे लेकर अलग की षड़यंत्र कहानी बनाना शुरू कर दिया है, और जनता के सामने झूठ बोल रहे हैं’। आपको बता दें कि सुशांत के केस में सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज इस केस को सीबीआई को सौंपने का फैसला दे दिया है। मुंबई पुलिस इस केस में सबीआई का सहयोग करेगी। 

chat bot
आपका साथी