Sushant Singh Rajput के फैंस ने रणवीर सिंह पर लगाया एक्टर का मज़ाक उड़ाने का आरोप, ट्विटर पर मचा घमासान

स्नैक्स ब्रैंड के वीडियो में दिखाया गया है कि घर में हो रही पार्टी में आये मेहमान रणवीर से पूछते हैं कि बेटा आगे का क्या प्लान है। ऐसे सवालों से आज़िज़ आकर वो ऐसा वाक्य बोलते हैं जिससे सामने वाले चुप हो जाएं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 02:38 PM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 08:43 PM (IST)
Sushant Singh Rajput के फैंस ने रणवीर सिंह पर लगाया एक्टर का मज़ाक उड़ाने का आरोप, ट्विटर पर मचा घमासान
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को कथित तौर पर सुसाइड की थी। फोटो- इंस्टाग्राम

नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया में शरारती तत्वों द्वारा कई बार ऐसी सूचनाएं फैला दी जाती हैं, जिनमें कोई तथ्य नहीं होता और इसकी वजह संवेदनशील और समझदार लोगों को दिक्कत हो जाती है। ऐसे ही एक मामले में अब एक स्नैक्स ब्रैंड के विज्ञापन को सुशांत से जोड़कर रणवीर सिंह और ब्रैंड के बॉयकॉट की मुहिम चलायी जा रही है जिसका सुशांत के फैंस का एक वर्ग विरोध कर रहा है। 

स्नैक्स ब्रैंड के वीडियो में दिखाया गया है कि घर में हो रही पार्टी में आये मेहमान रणवीर से पूछते हैं कि बेटा आगे का क्या प्लान है। ऐसे सवालों से आज़िज़ आकर वो ऐसा वाक्य बोलते हैं, जिससे सामने वाले चुप हो जाएं। वाक्य है- पैराडॉक्सियल फोटोन्स ऑफ़ अतरंगी एलगोरिदम को ई इक्वल्स एमसी स्क्वायर में लगाकर इंटरस्टेलर मित्र मंडल कॉन्फ्रेंस के एलियंस की फीलिंग्स मैच करने का प्लान है। अब इस वाक्य से सुशांत के कुछ फैंस को लग रहा है कि उनका मज़ाक उड़ाया गया है, जबकि इसका सुशांत से सीधा कोई कनेक्शन नहीं है। कुछ ट्वीट्स देखिए- 

what a shameful person you are @RanveerOfficial

never heard anyone from bw discuss science except Sushant you guys have left no stone unturned in mocking him. at least have some respect for his soul!#BoycottBingo

— amaira (@amairas_07) November 18, 2020

#BoycottBingo : @BingoSnacks Takedown that New Bingo Ad with Mr Cartoon - Ranvir Ching !

It Indirectly Points to Our Sushant Singh Rajput. If you'll not take it down & will not remove Mr Ranvir Cartoon Ching ,You'll have to face Further Consequences from the public by boycotting pic.twitter.com/bwR5gAmE1l

— Ҡıʀaռ 🦋 (SSRF) ||1D-MUTUALS CHECK PINNED TWEET 💫 (@zayniesgal) November 18, 2020

💥Paradoxical Photons

💥E=mc2

💥Aliens ki feelings

What do you mean by using this words?Why you guys are targeting a man who can't even defend himself?

But we will defend! SSRians,show them! #BoycottBingo #NoSushantNoBollywood @iRaviTiwari pic.twitter.com/4G1uUbFeDj— 𝓟𝓾𝓻𝓿𝓲 𝓢𝓱𝓪𝓻𝓶𝓪 (@PurviSharmaa12) November 18, 2020

ऐसे कई ट्वीट्स में बिंगो के बॉयकॉट की बात भी की जा रही है। मामला इतना गर्माया कि ब्रैंड को स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा। डीएनए के अनुसार, कम्पनी द्वारा जारी आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा गया कि यह विज्ञापन पिछले साल सुशांत की मौत से काफ़ी पहले ही शूट हुआ था। स्टेटमेंट में कहा गया- बिंगो के विज्ञापन को लेकर बिल्कुल झूठ, भ्रामक और शरारती संदेश सोशल मीडिया में फैलाए जा रहे हैं कि विज्ञापन एक स्वर्गीय बॉलीवुड सेलेब्रिटी का मज़ाक उड़ा रहा है। ऐसे संदेश जानबूझकर भ्रामक सूचनाएं फैला रहे हैं। हमारी आपसे गुज़ारिश है कि इसके झांसे में ना आएं। विज्ञापन अक्टूबर 2019 में शूट किया गया था। कोविड-19 की वजह से बिंगो उत्पादों के लॉन्च में देरी की वजह से इस साल प्रसारित किया जा रहा है। 

वैसे सुशांत के कुछ और फैंस ने विज्ञापन में दिखाये गये वैज्ञानिक शब्दों को स्वर्गीय एक्टर से जोड़ने पर आपत्ति ज़ाहिर की। उनका कहना है कि इन शब्दों पर किसी का कॉपीराइट नहीं है। बचपन से स्कूल में हम सबने पढ़े हैं।

Wahh bro aaj se padhai bandh, saare University bandh kardo SSR ka disrespect ho rha he— Evil Morty (@Prayag_13) November 19, 2020

Agree with you. Its kinda tribute to SSR and his thought process. But irony is people have so much of time that without understanding anything they started hating trend. #Boycott is now a days trending as people want to #boycott everything so now #BoycottBingo— 💕❤ SRK_my_Lifeline❤💕 (@SRKzShital) November 19, 2020

See, I am an SSR fan.

But if u think using word photon here is disrespectful for him... aren't u to immature??

And Even if u r relating them - Had it been some veteran actor.. we would have considered this as a tribute kind of thing.

So, why not for SSR??— Saahsi Brijwasi (@SaahsiBrijwasi) November 19, 2020

वैसे, यह पहली बार नहीं है, जब सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया में भ्रामक सूचनाएं फैलाकर बवाल मचाया हो। अक्षय कुमार समर्थित गेम FAU-G को सुशांत से जोड़कर इसे उनके दिमाग़ की उपज बताकर सोशल मीडिया में ख़ूब ट्रोलिंग की थी। आख़िरकार, गेम बनाने वाली कम्पनी ने ऐसे तत्वों को रोकने के लिए अदालत की शरण ली। 

chat bot
आपका साथी