Sushant Singh Rajput Death Case: जानें, मुंबई पुलिस के निशाने पर क्यों हैं 80 हज़ार से अधिक सोशल मीडिया एकाउंट्स?

Sushant Singh Rajput Death Case मुंबई पुलिस की साइबर यूनिट ने जांच में पाया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सारी पोस्ट इटली जापान पोलैंड स्लोवेनिया इंडोनेशिया टर्की थाईलैंड रोमानिया और फ्रांस से अपलोड की गयी थीं। इन सभी एकाउंट्स की जांच पुलिस कर रही है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 11:33 AM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 07:27 AM (IST)
Sushant Singh Rajput Death Case: जानें, मुंबई पुलिस के निशाने पर क्यों हैं 80 हज़ार से अधिक सोशल मीडिया एकाउंट्स?
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में अब ट्विस्ट आया है। (Photo- Mid-day)

नई दिल्ली, जेएनएन। सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में मुंबई पुलिस ने एक अहम खुलासा किया है, जिसके मुतबाकि पुलिस को बदनाम करने के लिए 14 जून को 80 हज़ार से अधिक फ़र्ज़ी सोशल मीडिया एकाउंट्स बनाये गये थे। मुंबई पुलिस अब इन सभी पर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा- ''मुंबई पुलिस को हतोत्साहित करने के लिए यह कैंपेन ऐसे समय में चलाया गया था, जब 84 पुलिसकर्मी पैनडेमिक में अपनी जान गंवा चुके थे और 6000 से अधिक वायरस का शिकार बन चुके थे। मुंबई पुलिस को बदनाम करने और हमारी जांच को पटरी से उतारने के लिए यह जानबूझकर चलाया गया कैंपेन था।

हमें टारगेट करने के लिए सोशल मीडिया में फ़र्ज़ी एकाउंट्स बनाये गये थे, जिनमें गाली-गलौच का इस्तेमाल किया गया। हमारी टीम इसकी जांच कर रही है और ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।''

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस की साइबर यूनिट ने जांच में पाया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सारी पोस्ट इटली, जापान, पोलैंड, स्लोवेनिया, इंडोनेशिया, टर्की, थाईलैंड, रोमानिया और फ्रांस से अपलोड की गयी थीं। रिपोर्ट में एक सीनियर आईपीएस अफ़सर के हवाले से बताया गया कि विदेशी भाषा में की गयी पोस्ट्स को हैशटैग #JusticeForSushant #SushantSinghRajput और #SSR की वजह से पहचाना जा सका। इन सभी एकाउंट्स की जांच पुलिस कर रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर प्रकाश राज ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया, वहीं पूजा भट्ट ने इसे सरप्राइज़िंग बताया। 

सुशांत सिंह राजपूत का मृत शरीर 14 जून को उनके बांद्रा स्थित आवास पर मिला था। आरंभिक रिपोर्ट्स में इसे सुसाइड का मामला बताया गया था। हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट्स में भी सुसाइड की पुष्टि हुई थी। मुंबई पुलिस ने मामले में कई लोगों से पूछताछ की थी, जिनमें सुशांत के परिजनों के अलावा दोस्त, स्टाफ और फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल थे। सुशांत की डेथ के बाद से ही उन्हें न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया में ज़बरदस्त कैंपेन चलाया जा रहा है। 

सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में रिया चक्रवर्ती की ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ करवाने के बाद बिहार सरकार की अनुशंसा पर इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गयी थी। सुशांत डेथ केस में तीन केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जांच कर रही हैं। विसरा रिपोर्ट की दोबारा जांच के लिए एम्स के फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम भी गठित की गयी थी, जिसके हेड डॉ. सुधीर गुप्ता के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में आयीं कि सुशांत की मौत सुसाइड है मर्डर नहीं। 

chat bot
आपका साथी