Sushant Singh Rajput की बहनों के खिलाफ रिया चक्रवर्ती की एफआईआर निरस्त करने की मांग पर उच्च न्यायालय ने सुरक्षित रखा ऑर्डर

सुशांत के निधन के बाद ड्रग मामले में कई कलाकारों को एनसीबी के दफ्तर के चक्कर काटने पड़े हैंl इसमें फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी शामिल हैंl दोनों को हाल ही में जमानत पर रिहा किया गया हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 06:48 PM (IST)
Sushant Singh Rajput की बहनों के खिलाफ रिया चक्रवर्ती की एफआईआर निरस्त करने की मांग पर उच्च न्यायालय ने सुरक्षित रखा ऑर्डर
बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत एक शांत, निर्दोष और बहुत अच्छे इंसान थे।

नई दिल्ली, जेएनएनl मुंबई उच्च न्यायालय ने रिया चक्रवर्ती द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की बहन पर दायर एफआईआर को निरस्त करने की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा हैl एएनआई के ट्वीट के अनुसार उच्च न्यायालय ने दोनों पक्षों को अपनी बात रखने के लिए 1 सप्ताह का अवसर दिया हैl एएनआई ने ट्वीट किया है, 'मुंबई उच्च न्यायालय ने रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर एफआईआर को निरस्त करने की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा हैl'

गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन पर उन्हें बिना डॉक्टर की सलाह के ड्रग्स देने का आरोप लगाया हैl कोर्ट ने दोनों पक्षों से लिखित सबमिशन में जवाब एक हफ्ते में मांगा हैl रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका और मीतू सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बिना सुशांत को बताए उन्हें दवाई दी हैl इसके चलते वह एंजाइटी के शिकार हुएl रिया ने यह भी दावा किया कि जो प्रिस्क्रिप्शन लिया गया था, वह नकली थाl सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को मुंबई स्थित आवास पर हो गया हैl उनके निधन की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही हैl

 

View this post on Instagram

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput)

सुशांत के निधन के बाद ड्रग मामले में कई कलाकारों को एनसीबी के दफ्तर के चक्कर काटने पड़े हैंl इसमें फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी शामिल हैंl दोनों को हाल ही में जमानत पर रिहा किया गया हैl दोनों मुंबई में घर तलाशते नजर आए थे।

 

View this post on Instagram

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहनों की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत एक शांत, निर्दोष और बहुत अच्छे इंसान थे। बार और बेंच के अनुसार, 'उनके चेहरे को देखकर कोई भी यह बता सकता है कि वह निर्दोष था।' सुशांत सिंह राजपूत फिल्म अभिनेता थे और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके थेl उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार भी करती थीl

chat bot
आपका साथी