मिसेज़ रजनीकांत मुश्किल में, इस कारण मिली कोर्ट से वार्निंग

रजनीकांत और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म कोचाडियां, रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की पहली डायरेक्ट की हुई फिल्म थी जिस पर 125 करोड़ की लागत आई थी।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Tue, 03 Jul 2018 09:26 PM (IST) Updated:Wed, 04 Jul 2018 11:20 AM (IST)
मिसेज़ रजनीकांत मुश्किल में, इस कारण मिली कोर्ट से वार्निंग
मिसेज़ रजनीकांत मुश्किल में, इस कारण मिली कोर्ट से वार्निंग

मुंबई। दक्षिण भारत में भगवान की तरह पूजे जाने वाले अभिनेता रजनीकांत की पत्नी लता मुश्किल में फंस गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एक विज्ञापन कंपनी के बकाया पैसे के मामले में उन्हें चेताया है कि अगर उन्होंने पैसे नहीं चुकाए तो अदालती सुनवाई का सामना करना पड़ेगा।

उक्त विज्ञापन कंपनी को छ करोड़ 20 लाख रूपये चुकाने हैं, जिसके बारे में अदालत ने छह महीने पहले फैसला दिया था। लता, जिस कंपनी की डायरेक्टर हैं, उसे एक एडवर्टाइज़िंग एजेंसी ने साल 2014 में फिल्म कोचाडियां के पोस्ट प्रोडक्शन के लिए 10 करोड़ रूपये दिए थे लेकिन छह करोड़ 20 लाख रूपये लौटाए नहीं गए। अदालत ने इस साल फरवरी में लता की कंपनी मीडियावन ग्लोबल एंटरटेनमेंट लिमिटेड को तीन महीने के भीतर बकाया रकम चुकाने को कहा था। इस राशि को चुकाने के लिए लता की कंपनी ने करार भी किया था। अदालत ने लता को 10 जुलाई तक का समय ये बताने के लिए दिया है कि वो पैसा चुका रही हैं या नहीं। साल 2016 में कर्नाटक हाईकोर्ट ने लता के ख़िलाफ़ सुनवाई रद्द कर दी थी जिसके बाद विज्ञापन एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस मामले की शुरुआत तब हुई थी जब ट्रायल कोर्ट ने पुलिस से मामले की जांच करने का आदेश दिया था। विज्ञापन एजेंसी ने लता की पर्सनल गारंटी के बाद 10 करोड़ रुपए दिए थे और तय हुआ था कि दस करोड़ के साथ एक करोड़ 20 लाख रूपये का गारंटेड प्रॉफिट दिया जाएगा।

रजनीकांत और दीपिका पादुकोण स्टारर देश की पहली मोशन कैप्चर फोटोरियलिस्टिक 3 डी एनिमेशन फिल्म कोचाडियां, रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की पहली डायरेक्ट की हुई फिल्म थी जिस पर 125 करोड़ की लागत आई थी।

यह भी पढ़ें: box Office: संजू ने सोमवार को मचाया तहलका, रणबीर की फिल्म को इतने करोड़

chat bot
आपका साथी