Srikanth: Riteish Deshmukh से लेकर जेनेलिया तक, सेलेब्स ने किया राजकुमार राव की फिल्म का रिव्यू

राजकुमार राव स्टारर फिल्म श्रीकांत सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शकों से इस मूवी को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। अब कई सेलेब्स ने भी इस फिल्म को देखने के बाद अपना रिव्यू दिया है। इस लिस्ट में राजकुमार राव की वाइफ पत्रलेखा से लेकर रितेश देशमुख और जेनेलिया तक का नाम शामिल है। स्टार्स ने जमकर टीम की तारीफ की है।

By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Publish:Sat, 11 May 2024 10:30 AM (IST) Updated:Sat, 11 May 2024 10:30 AM (IST)
Srikanth: Riteish Deshmukh से लेकर जेनेलिया तक, सेलेब्स ने किया राजकुमार राव की फिल्म का रिव्यू
स्टार्स ने की श्रीकांत की तारीफ (Photo Credit: Instagram)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'श्रीकांत' लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। अब बीते दिन 10 मई को यह मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 'श्रीकांत' को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। यह मूवी नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जिसमें अभिनेता ने उन्हीं का किरदार निभाया है।

अब रितेश देशमुख से लेकर जेनेलिया तक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इसे देखने के बाद अपना रिव्यू शेयर किया है और फिल्म की तारीफ की है।

यह भी पढ़ें: Srikanth Review: सपने देखने और साकार करने के जज्बे की कहानी, वाकई आंखें खोलती है श्रीकांत की जिंदगी

जेनेलिया देशमुख को पसंद आई फिल्म

जेनेलिया देशमुख ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि श्रीकांत एक ऐसी फिल्म है, जो पूरी तरह से प्रभावित करती है। मुझे इसे देखना बेहद पसंद आया। यह आपको हंसाती है, रुलाती है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फिल्म के अंत में आपको अच्छा महसूस होता है।

इसके बाद एक्ट्रेस ने 'श्रीकांत' की पूरी टीम की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि शाबाश तुषार हिरानंदानी, निधि, राजकुमार राव आप अभूतपूर्व थे। इसके साथ ही उन्होंने अलाया और ज्योतिका की भी तारीफ की।

रितेश देशमुख ने कही थी ये बात

जेनेलिया देशमुख से पहले रितेश ने भी अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि राजकुमार राव आप शानदार एक्टर हैं। ज्योतिका आप एक बेहतरीन कलाकार हैं और हमें आपको ज्यादा देखने की जरूरत है। अलाया आप स्क्रीन पर रोशनी डालती हैं। शरद केलकर भाऊ आप बहुत प्यारे हैं। वहीं, रितेश ने डायरेक्टर की तारीफ करते हुए लिखा कि आपने अद्भुत फिल्म बनाई है।

बता दें कि इसके अलावा राजकुमार राव की वाइफ पत्रलेखा और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी समेत कई स्टार्स ने तारीफ की और दर्शकों से इसे देखने के लिए कहा। 'श्रीकांत' का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है, जबकि इसकी कहानी जगदीप सिद्धू और सुमित पुरोहित द्वारा लिखी गई है। 

यह भी पढ़ें: Srikanth Day 1 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर चल गया 'श्रीकांत' का जादू, ओपनिंग डे पर हथिया लिया पूरा बिजनेस

chat bot
आपका साथी