श्रीदेवी की मौत का ख़ुलासा, दिल का दौरा पड़ने से नहीं हुआ निधन

इस बीच समाचार एजेंसी ने बताया है कि जुहू-विले पार्ले स्थित पवन हंस क्रिमेटोरियम में अंतिम संस्कार के लिए सारी तैयारियां शुरू कर दी गई हैंl

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Mon, 26 Feb 2018 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 26 Feb 2018 07:41 PM (IST)
श्रीदेवी की मौत का ख़ुलासा, दिल का दौरा पड़ने से नहीं हुआ निधन
श्रीदेवी की मौत का ख़ुलासा, दिल का दौरा पड़ने से नहीं हुआ निधन

मुंबई। दुबई के एक होटल में भारतीय फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की हुई मौत, दिल का दौरा पड़ने की वजह से नहीं बल्कि बाथ-टब में डूबने से हुई थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने गल्फ़ न्यूज़ के हवाले से ये ख़बर दी है, जिसमें फोरेंसिक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि श्रीदेवी की मौत एक्सीडेंटल ड्राउनिंग (डूबने) की वजह से हुई है। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ यू ए ई और डॉ. सामी वाडी (डायरेक्टर ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन, दुबई) की ओर से जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके रक्त के नमूनों में अल्कोहल के ट्रेस पाए गए हैं, जिसका अर्थ है कि उस दौरान उन्होंने शराब पी रखी थी और नशे की स्थिति में वो संतुलन खो कर बाथरूम में फिसल गई हों और बाथ टब में डूब गईं।

Khaleej Times has exclusively obtained a copy of #Sridevi's death certificate that confirms the cause of death as 'accidental drowning'. EXCLUSIVE details - https://t.co/STLXW5y2VI pic.twitter.com/FA6ypk3m2F

— Khaleej Times (@khaleejtimes) February 26, 2018

जानकारी के मुताबिक अस्पताल की तरफ से सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं और डेथ सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है l कुछ समय बाद वहां चार्टर विमान से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई के लिए रवाना होगा और उम्मीद की जा रही है कि यहां रात आठ बजे के आसपास विमान लैंड होगा l 54 साल की श्रीदेवी की शनिवार की रात डेथ हो गई थी, वो दुबई में पति बोनी कपूर के भांजे मोहित मारवाह की शादी में गई थी लेकिन शॉपिंग के लिए रुक गईं l

#LiveUpdates on #Sridevi's death: No heart attack, death by accidental drowning.

Follow our live updates here: https://t.co/bGqUcANg0S pic.twitter.com/GFfAQ92a2N

— Khaleej Times (@khaleejtimes) February 26, 2018

दुबई के एक बड़े अखबार ने दावा किया है कि बोनी कपूर को होटल के बाथरूम का दरवाजा तोड़ना पड़ा और तब उन्होंने देखा कि श्रीदेवी , बेहोशी की हालत में बाथ टब में पड़ी हुई हैं l  इस बीच समाचार एजेंसी ने बताया है कि जुहू-विले पार्ले स्थित पवन हंस क्रिमेटोरियम में अंतिम संस्कार के लिए सारी तैयारियां शुरू कर दी गई हैंl

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी अपडेट: दुबई में कागज़ी कार्रवाई पूरी, अब मुंबई निकलने की तैयारी

chat bot
आपका साथी