शोभा डे के ट्वीट पर अभिजीत भट्टाचार्य से भिड़ गईं सोनम कपूर

रियो ओलंपिक में भाग लेने गए भारतीय खिलाडि़यों पर किए गए शोभा डे के ट्वीट पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य और एक्‍ट्रेस सोनम कपूर सोशल मीडिया पर भिड़ गए।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 11 Aug 2016 08:36 AM (IST) Updated:Thu, 11 Aug 2016 12:14 PM (IST)
शोभा डे के ट्वीट पर अभिजीत भट्टाचार्य से भिड़ गईं सोनम कपूर

नई दिल्ली (जेएनएन)। रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाडि़यों की परफॉर्मेंस पर लेखिका शोभा डे के ट्वीट पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। ज्यादातर लोग शोभा डे के विरोध में खड़े नजर आ रहे हैं। लेकिन कुछ लोग शोभा डे के समर्थन में भी खड़े नजर आ रहे हैं। सोनम कपूर इन्हीं में से एक हैं, जो अभिजीत भट्टाचार्य से इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर भिड़ गईं।

दरअसल, शोभा डे ने रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाडि़यों की खराब परफॉर्मेंस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था, 'रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाडि़यों का लक्ष्य। रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ वापस आओ। ये पैसे और अवसर की बर्बादी है।'

Goal of Team India at the Olympics: Rio jao. Selfies lo. Khaali haat wapas aao. What a waste of money and opportunity.

— Shobhaa De (@DeShobhaa) August 8, 2016

शोभा डे के इस ट्वीट पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इतने भड़के की सोशल मीडिया पर एक भद्दा कमेंट लेखिका के खिलाफ कर डाला। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'अनस्टोपेबल, बेशर्म बूढि़या। अपने ही बच्चों, अपने ही देश के टैलेंट को कोस रही है।'

Unstoppable shameless #बेशर्म बूढ़ीयाs .. abusing and cursing their own motherland, own children, own talents .. https://t.co/nMhy0xfhTF

— abhijeet (@abhijeetsinger) August 8, 2016

एक्ट्रेस सोनम कपूर को अभिजीत भट्टाचार्य का ये ट्वीट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इस पर सोनम ने कहा, 'तुम सच में पाखंडी हो...!'

You're such a hypocrite.. https://t.co/FoTF1sp5c6

— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) August 9, 2016

अभिजीत ने तुरंत सोनम के ट्वीट पर जवाब देते हुए, उन्हें काफी कुछ सुना दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हां, सोनम कपूर हम सब पाखंडी हैं। लेकिन खानदानी फिल्मी टाइप पाखंडी नहीं, ना ही पेज 3 टाइप पाखंडी। हमें अपने खिलाडि़यों पर गर्व है।'

Yes @sonamakapoor we all r hypocrites bt not the Khandani FILMI type hypocrites nor page3, we r proud of our players https://t.co/sy8Q3o2sjd

— abhijeet (@abhijeetsinger) August 9, 2016

हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब अभिजीत ने किसी के लिए सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट डाले हों। अभिजीत तो लावइ शो के दौरान जर्नलिस्टों को काफी भला-बुरा कह चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: शोभा डे की अशोभनीय टिप्पणी पर कंगना रनौत का करारा जवाब!

chat bot
आपका साथी