सोनाक्षी ने किया कुछ ऐसा, अरबाज ने कर दिया 'दबंग 3' से बाहर!

सोनाक्षी सिन्‍हा को बॉलीवुड में लॉन्‍च करने का श्रेय सलमान खान को ही जाता है। उन्‍होंने 'अकीरा' की शूटिंग खत्‍म करने के बाद फिल्‍म 'नूर' की शूटिंग शुरू कर दी है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 07 Jul 2016 07:44 AM (IST) Updated:Fri, 08 Jul 2016 08:43 AM (IST)
सोनाक्षी ने किया कुछ ऐसा, अरबाज ने कर दिया 'दबंग 3' से बाहर!

मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में फिल्म 'दंबग' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'दंबग 2' में भी सलमान खान के अपोजिट नजर आईं। इन दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन सुनने में आया है कि 'दबंग 3' में सोनाक्षी नजर नहीं आएंगी।

सुनने में आया है कि 'दंबग 3' के लिए प्रोड्यूसर अरबाज खान ने हीरोइन की तलाश शुरू कर दी है, जो सलमान के अपोजिट नजर आएगी। सोनाक्षी आखिर 'दबंग 3' का हिस्सा क्यों नहीं होंगी? इसके पीछे का कारण भी काफी दिलचस्प बताया जा रहा है।

पहचानिए, कौन है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस जो अब हो गई बेहद हॉट

दरअसल, सोनाक्षी को बॉलीवुड में लॉन्च करने का श्रेय सलमान खान को ही जाता है। स्पॉटब्वॉय.कॉम की खबर के मुताबिक, 'दबंग' और 'दबंग 2' के बाद जब अरबाज खान ने सोनाक्षी को 'डॉली की डोली' फिल्म ऑफर की तो उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया। इससे अरबाज और सलमान को काफी बुरा लगा। तभी अरबाज ने फैसला कर लिया कि सोनाक्षी अब 'दबंग 3' का हिस्सा नहीं होगी।

सलमान से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो, 'अब सल्लू मियां सोनाक्षी के साथ काम करने को उत्सुक नहीं हैं। इसलिए प्रोड्यूसर 'दबंग 3' के लिए कोई नई एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। हालांकि अरबाज ने अभी तक कोई एक्ट्रेस फाइनल नहीं की है।'

वैसे सोनाक्षी पिछले काफी समय से बैक-टू-बैक फिल्में कर रही हैं। 'अकीरा' की शूटिंग खत्म करने के बाद उन्होंने फिल्म 'नूर' की शूटिंग शुरू कर दी है। इसमें सोनाक्षी कराची बेस्ड एक जर्नलिस्ट के कैरेक्टर में नजर आएंगी।

तस्वीरें: बॉलीवुड के ये सितारे ब्रेकअप के बाद भी हैं लाइम लाइट में

chat bot
आपका साथी