सोमालिया के लुटेरों की सच्ची कहानी पर अब बनेगा बॉलीवुड ये सस्पेंस थ्रिलर

फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर अभी बातचीत चल रही है और अगले साल सेकेंड हाफ में फिल्म फ्लोर पर जायेगी। माना जा रहा है कि फिल्म साल के अंत तक रिलीज़ हो सकती है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Sat, 16 Dec 2017 02:34 PM (IST) Updated:Sat, 16 Dec 2017 02:34 PM (IST)
सोमालिया के लुटेरों की सच्ची कहानी पर अब बनेगा बॉलीवुड ये सस्पेंस थ्रिलर
सोमालिया के लुटेरों की सच्ची कहानी पर अब बनेगा बॉलीवुड ये सस्पेंस थ्रिलर

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। पिछले दिनों ये ख़बर आई थी कि आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान समुद्री लुटेरों की कहानी है और इसे पिरेट्स ऑफ़ कैरेबियन की तर्ज़ पर बनाया जा रहा है। लुटरों की एक और सच्ची कहानी अब बड़े परदे पर आएगी।

ख़बर है की फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर (विद्या बालन के पति) अब एक सस्पेंस थ्रिलर बनाएंगे, जिसके निर्देशन उन्होंने विनिल मैथ्यू को सौंपी है। विनिल ने फिल्म हंसी तो फंसी से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था, जिसमें सिद्धार्थ के भाई आदित्य रॉय कपूर हीरो थे। विनिल की नई फिल्म की कहानी बड़ी रोचक है, जिसे ' एन एच 10' और 'उड़ता पंजाब ' के लेखक सुदीप शर्मा लिख रहे हैं। फिल्म के बारे में सिद्धार्थ ने बताया है " हां, मैंने और मेरी टीम ने मिलकर विनिल मैथ्यू और सुदीप शर्मा को एक प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है। जिस पर हम लोग कई महीनों से काम कर रहे थे। यह फिल्म सोमालिया के लुटेरों पर आधारित है और इसमें कुछ सच्ची घटनाएं भी होंगी। इसे इंडियन मर्चेंट नेवी के ऑफिसर के नजरिये से शूट किया जाएगा। जिसने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं से लड़ते हुए बहुत ही चुनौतीपूर्ण वातावरण से निकलने के लिए संघर्ष किया । इस कहानी को विनिल मैथ्यू के अलावा कोई और अच्छी तरह से नहीं पर्दे पर नहीं उतार सकता।" उन्होंने बताया कि विनिल ने एड फिल्मों में अच्छा काम किया है और उसे मैंने करीब से देखा है। इसके अलावा वह फिल्मों के माध्यम से सभी भावनाओं को दर्शाने में सक्षम रहे है। सुदीप शर्मा को फिल्म के साथ जोड़ने का प्रमुख कारण यह है कि वह बहुत मनोरम भूमिकाओं के माध्यम से उसे दर्शाते है।

यह भी पढ़ें:सलमान की फिल्म के साथ हुई ये कांटछांट, सेंसर से टाइगर ज़िंदा है को मिला सर्टिफिकेट

फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर अभी बातचीत चल रही है और अगले साल सेकेंड हाफ में फिल्म फ्लोर पर जायेगी। माना जा रहा है कि फिल्म साल के अंत तक रिलीज़ हो सकती है।

chat bot
आपका साथी