राजधानी में हुई पैडमैन की शूटिंग, शहंशाह सहित खिलाड़ी और सोनम ने फिल्माए सीन

यह कहानी अरुणाचलम मृगुनाथम की जीवनी पर अाधारित है जिसने देश को सबसे पहला लो-कोस्ट सेनेटरी नैप्किन दिया था।

By Rahul soniEdited By: Publish:Sun, 16 Apr 2017 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 16 Apr 2017 11:07 PM (IST)
राजधानी में हुई पैडमैन की शूटिंग, शहंशाह सहित खिलाड़ी और सोनम ने फिल्माए सीन
राजधानी में हुई पैडमैन की शूटिंग, शहंशाह सहित खिलाड़ी और सोनम ने फिल्माए सीन

मुंबई। बॉलीवुड की खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' में बॉलीवुड के शहंशाह का केमियो रोल है। फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हालही में हुई जिसमें अमिताभ बच्चन मौजूद थे। फिल्म के कुछ सीन फिल्माए गए।

एक्टर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म पैगमैन की शूटिंग में व्यस्त हैं। आर बाल्की के डायरेक्शन में बन रही फिल्म को ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूस कर रही हैं। खास बात यह है कि, इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी नज़र आएंगे। हालही में फिल्म को लेकर शूटिंग दिल्ली में हुई जिसके ताजा फोटो आए हैं।

यह भी पढ़ें: दबंग को मिला जॉली सरप्राइज़ , सलमान के शो में अचानक पहुंचे अक्षय कुमार

फोटो में आप देख सकते हैं कि फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही एक्ट्रेस सोनम कपूर और अमिताभ बच्चन दिख रहे हैं। 

अमिताभ ने दिल्ली में हुई शूटिंग में हिस्सा लिया। 

हालही में हुई शूटिंग में अक्षय कुमार भी नज़र आए। आपको बता दें कि, ये सभी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। 

यह कहानी अरुणाचलम मृगुनाथम की जीवनी पर अाधारित है जिसने देश को सबसे पहला लो-कोस्ट सेनेटरी नैप्किन दिया था। पैडमैन इसी साल के अंत तक रिलीज़ होगी। 

chat bot
आपका साथी