बत्ती गुल मीटर चालू:शाहिद कपूर अगले साल इस दिन भरेंगे 'बिजली का बिल'

श्री नारायण की इसी साल रिलीज़ हुई अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा , खुले में शौच करने की समस्या पर आधारित थी और लोगों ने फिल्म को बेहद पसंद किया।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Fri, 20 Oct 2017 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 13 Nov 2017 11:07 AM (IST)
बत्ती गुल मीटर चालू:शाहिद कपूर अगले साल इस दिन भरेंगे 'बिजली का बिल'
बत्ती गुल मीटर चालू:शाहिद कपूर अगले साल इस दिन भरेंगे 'बिजली का बिल'

मुंबई। शाहिद कपूर इन दिनों फिल्म पद्मावती में अपने महारावल रतन सिंह के रोल को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं और लगता है इसी कारण उन्होंने एक और घोषणा कर अपने को फिर चर्चा में ला दिया है। बात उनकी नई फिल्म की है जिसका नाम है - बत्ती गुल मीटर चालू।

नाम सुन कर कोई भी अचरज में पड़ सकता है लेकिन दरअसल यही है श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म का नाम। फिल्म की रिलीज़ डेट घोषित कर दी गई है।  फिल्म अगले साल 31 अगस्त को रिलीज़ होगी। हाल में शाहिद ने फिल्म के टाइटल को एक वीडियो क्लिप के जरिये रिवील किया। नीले आसमान में बिजली की मोटी मोटी तारों पर बैठे पक्षियों का एक झुंड। बिजली का करंट लगते ही बताया जा रहा है कि कल रात से ही बिजली गुल है फिर भी बिल सबका फुल है। फिल्म की कहानी तो अभी तक बाहर नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि श्री नारायण सिंह , टॉयलेट एक प्रेम कथा के बाद एक और सामाजिक समस्या पर फिल्म बना रहे हैं। देश भर में अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि काम बिजली का इस्तेमाल करने के बाद भी बिल लम्बा चौड़ा आता हैं। वहीं कुछ तो बिना मीटर के ही ' कटिया फंसाओ ' फार्मूले के तहत बिना बिल दिए बिजली का इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें:महारावल रतन सिंह बनना मेरे लिए गर्व की बात - शाहिद कपूर

श्री नारायण की इसी साल रिलीज़ हुई अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा , खुले में शौच करने की समस्या पर आधारित थी और लोगों ने फिल्म को बेहद पसंद किया।

chat bot
आपका साथी