सैफ और शाहिद की इस सेल्फी को देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

बॉलीवुड स्टार्स शाहिद कपूर और सैफ अली खान का सामना हाल ही में एक रियलिटी टीवी शो के सेट पर हुआ। इस दौरान ली गई दोनों की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो चली है। सूत्रों ने बताया कि इस बात को लेकर पहले तो टेंशन ही थी कि आखिर

By Tilak RajEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2015 07:52 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2015 08:27 AM (IST)
सैफ और शाहिद की इस सेल्फी को देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स शाहिद कपूर और सैफ अली खान का सामना हाल ही में एक रियलिटी टीवी शो के सेट पर हुआ। इस दौरान ली गई दोनों की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो चली है।

देखें, देशभक्ति पर बनी मनोज बाजपेई-रवीना टंडन की शाॅर्ट फिल्म

सूत्रों ने बताया कि इस बात को लेकर पहले तो टेंशन ही थी कि आखिर दोनों का आमना-सामना होगा तो क्या होगा। सैफ ने करीना कपूर से शादी की है जिन्होंने शाहिद कपूर को चार सालों तक डेट किया था।

#jabtheymet

A photo posted by Karan Johar (@karanjohar) on Aug 12, 2015 at 4:28am PDT

सूत्र ने बताया, 'सैफ और कट्रीना कैफ शो के सेट पर अपनी फिल्म 'फैंटम' को प्रमोट करने के लिए आए थे। दोनों ने स्वतंत्रता दिवस के लिए स्पेशल एपिसोड शूट किया। दोनों शाहिद कपूर और करण जौहर के साथ ही बैठे थे। मगर शाहिद और सैफ ने एक-दूसरे से बात न करना ही ठीक समझा। और तो और औपचारिक मुलाकात भी नहीं की। ब्रेक के बीच भी दोनों के बीच दूरी बनी रही।'

शाहिद कपूर ने कुछ देर बाद सैफ के गाने 'ओले ओले' पर डांस किया। सैफ को भी स्टेज पर बुलाया गया। शाहिद ने कहा कि यह गाना सुनते ही वो पुराने दिनों में खो जाते हैं। शाहिद ने भी कुछ ही देर में सैफ और कट्रीना को स्टेज पर जॉइन किया। शाहिद जहां बहुत ही उत्साहित थे वहीं सैफ बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। हालांकि बाद में दोनों ने कुछ बातें भी की।'

दोनों ने ही एक सेल्फी भी ली। इसमें कैट और करण जौहर भी मौजूद थे। सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फोटो को कैप्शन दिया 'जब दे मेट'।

बेटे के साथ कंगना के अफेयर पर खुलकर बोले शेखर सुमन, पढ़ें

chat bot
आपका साथी