Shah Rukh Khan के बेटे को 'बोटिंग' और 'वोटिंग' में फर्क नहीं पता, अंतर समझाने के लिए पोलिंग बूथ पर साथ ले गए किंग खान

Shah Rukh Khan अपने बेटे अबराम को बोटिंग और वोटिंग में फर्क समझाने के लिए उसे पोलिंग बूथ पर ले गए। किंग खान ने ट्वीट कर इस बात शेयर की। उनके इस काम को खूब सराहा जा रहा है।

By Rizwan MohammadEdited By: Publish:Mon, 29 Apr 2019 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 06:30 PM (IST)
Shah Rukh Khan के बेटे को 'बोटिंग' और 'वोटिंग' में फर्क नहीं पता, अंतर समझाने के लिए पोलिंग बूथ पर साथ ले गए किंग खान
Shah Rukh Khan के बेटे को 'बोटिंग' और 'वोटिंग' में फर्क नहीं पता, अंतर समझाने के लिए पोलिंग बूथ पर साथ ले गए किंग खान

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के किंग खान अपने बेटे को बोटिंग और वोटिंग में फर्क समझाने के लिए मतदान केंद्र तक ले गए। चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान करने जाते समय शाहरुख खान अपनी पत्‍नी गौरी और छोटे बेटे को बूथ पर लेकर पहुंचे और बेटे को मतदान का महत्‍व समझाया। अबराम अभी पांच साल के हैं। 

लोकसभा चुनाव के तहत चौथे चरण में महाराष्‍ट्र की कई सीटों पर मतदान हुआ। इस दौरान शाहरुख खान ने पत्‍नी के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान किया। सोमवार को शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया। इस फोटो में वह पत्‍नी गौरी खान और अपने छोटे बेटे अबराम के साथ दिख रहे हैं।

Little one was a bit confused between ‘Boating’ and Voting, so took him along to experience the difference. pic.twitter.com/8X6DsTP8bc

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 29, 2019

फोटो के साथ उन्‍होंने लिखा कि यह छोटा बच्‍चा बोटिंग और वोटिंग के फर्क को लेकर थोड़ा कन्‍फ्यूजन में है। इसलिए हम उसे अंतर समझाने के लिए साथ ले जा रहे हैं। बता दें कि अबराम की उम्र अभी पांच साल है। शाहरुख खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। किंग खान के फैंस उनको जीनियस बताते हुए शुक्रिया और बधाई दे रहे हैं।

बता दें कि सोमवार को वोट डालने पहुंची करीना कपूर भी अपने बेटे साथ मतदान केंद्र पर देखी गईं। इसके अलावा भी कुछ सितारे अपने बच्‍चों को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी