चीन में Me Too पर बोले शाहरुख़ खान और इंडिया को कहा - 'करो मतदान'

इस गाने में शाहरुख़ खान ने अपनी आवाज़ दी है जबकि तनिष्क बागची ने संगीत दिया है और अभय विरल ने बोल लिखे हैं l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 03:50 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 08:44 AM (IST)
चीन में Me Too पर बोले शाहरुख़ खान और इंडिया को कहा - 'करो मतदान'
चीन में Me Too पर बोले शाहरुख़ खान और इंडिया को कहा - 'करो मतदान'

मुंबई l शाहरुख़ खान ने चीन में अपनी फिल्म ज़ीरो के प्रीमियर के बाद मीडिया से बातचीत में भारत में यौन शोषण के ख़िलाफ़ मी टू के तहत महिलाओं की तरफ़ से उठाई गई आवाज़ की तारीफ़ की और कहा कि ये साहसिक कदम है l

बीजिंग में अपनी फिल्म ज़ीरो के प्रीमियर के दौरान शाहरुख़ खान से इंडिया में मी टू मूवमेंट के बारे में पूछा गया था और शाहरुख़ खान ने इस बारे में अपनी राय खुलकर रही है l

शाहरुख़ खान ने कहा कि ये तो नहीं कहा जा सकता कि इस तरह की घटनाएं को अच्छी है लेकिन इसके चलते जो अभियान शुरू किया गया वो सराहनीय है और जो भी महिलायें आगे आई हैं वो बहुत ही साहसिक कदम था l इनमें से कुछ ने उनके साथ हुई घटना के कुछ समय बाद ही कुछ ने काफ़ी वर्षों बाद अपनी आवाज़ उठाई l हम सबको इस बहादुरी का सम्मान करना चाहिए l शाहरुख़ ने कहा कि न तो इस पर मीम बननी चाहिए न इसे स्कैंडल का नाम दिया जाना चाहिए बल्कि सभी को इस अभियान को गंभीरता से लेना चाहिए l

शाहरुख़ खान ने कहा कि मैं ये भी सोचता हूं कि इस अभियान का इस तरह भी सम्मान करना चाहिए कि मीडिया इसे सनसनीखेज न बनाए क्योंकि अगर ऐसा होता है तो इस तरह का शब्द आते ही उसके प्रति नज़रिया खत्म हो जाएगा l शाहरुख़ खान ने कहा कि मी टू को लेकर भारत में काफ़ी गंभीरता रही क्योंकि हमारे यहां एक बात स्पष्ट है कि कामकाज की जगह पर इस तरह की घटनाएं कदापि बर्दाश्त नहीं की जायेंगी l वैसे इससे पहले कुछ लोग जो इस अभियान के बारे में जानते थे उन्होंने ये सोच कर कभी बात नहीं की थी कि ये उनकी समस्या नहीं है l

शाहरुख़ खान ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि बॉलीवुड और अन्य जगहों पर लोगों ने यौन शोषण के ख़िलाफ़ उठाई गई आवाज़ को गंभीरता से लिया और अब हम सब इस बात को समझ गए हैं कि महिलाओं के सम्मान और उनके साथ होने वाली इस तरह की घटनाओं को रोकने की ज़िम्मेदारी हम सब की है l ये अच्छी बात है l मुझे ख़राब होते हुए भी ये कहना पड़ रहा है क्योंकि मैं चाहता हूं कि ऐसा कभी हो ही ना l

इस बीच शाहरुख़ खान चुनावी मूड में भी आ चुके हैं l उन्होंने एक ट्वीट कर ‘करो मतदान’ वीडियो जारी किया है जिसमें वो मतदान करने की बात बता रहे हैं वो भी गाने के ज़रिये l उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि- पीएम नरेंद्र मोदी साहब ने क्रिएटीविटी के लिए बोला था. मैं थोड़ा लेट हो गया वीडियो बनाने में l आप मत होना वोट करने में l मतदान न सिर्फ हमारा अधिकार है बल्कि ये हमारी शक्ति भी है l इसका इस्तेमाल करें l

इस गाने में शाहरुख़ खान ने अपनी आवाज़ दी है जबकि तनिष्क बागची ने संगीत दिया है और अभय विरल ने बोल लिखे हैं l यह भी पढ़ें: Box Office: इस हफ़्ते Avengers Endgame, भारत में इतने करोड़ की ओपनिंग का अनुमान

chat bot
आपका साथी