सारा के कपड़ों की कीमत हजार से अधिक नहीं होती, जानेंगे कहां से करती हैं शॉपिंग तो चौंक जाएंगे

सारा की फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर को रिलीज होगी. साथ ही सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

By Rahul soniEdited By: Publish:Mon, 03 Dec 2018 08:48 AM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 08:31 AM (IST)
सारा के कपड़ों की कीमत हजार से अधिक नहीं होती, जानेंगे कहां से करती हैं शॉपिंग तो चौंक जाएंगे
सारा के कपड़ों की कीमत हजार से अधिक नहीं होती, जानेंगे कहां से करती हैं शॉपिंग तो चौंक जाएंगे

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सारा अली खान भले ही छोटे नवाब सैफ अली खान की बेटी हों, लेकिन वह खुद को नवाब कहलाना नहीं बल्कि खुद को फकीर कहलाना पसंद करती हैं. सारा अली ने हाल ही में जागरण डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि लोगों को लगता होगा कि मैं स्टार की बेटी हूं तो खूब महंगे कपड़े पहनती होंगी, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है.

सारा इस बारे में बताती हैं कि, जब तक अभिनेत्री नहीं बनी थीं और मुझे कहा जाने लगा अब कि ऐसे कपड़े पहनो तो मैं पहन रही हूं. वरना, मैं हजार रुपये से अधिक की शॉपिंग कभी नहीं करती हूं. मेरी सारी शॉपिंग दिल्ली के शंकर मार्केट से होती है. हाल ही में हैदराबाद गयी थीं तो मॉम के साथ मीना बाजार चली गयी थी. मुझे तो खूब अच्छा लगता है ये सब करने में. मुझे ये नहीं समझ आता कि लोग कैसे इतने पैसे खर्च करते होंगे ज्यादा कपड़ों में.

सारा कहती हैं कि सोशल मीडिया पर लोग कहते हैं कि मैं कपड़े रिपीट करती हूं तो हां करती हूं मुझे कोई सेलेब स्टेटस नहीं चाहिए. मुझे लोग फकीर की तरह कहें और माने तो अच्छा है. सारा कहती हैं कि मुझमें मां से यह गुण आये हैं. मां ने ही हमेशा सलाह दी है कि जरूरतमंदों की मदद करो. बेकार का दिखावा मत करो. सिर्फ दिखावे के लिए पैसे उड़ाने से अच्छा है कि किसी गरीब का पेट भर दो. यह सब कहीं से भी दिमाग पर लाने की जरूरत नहीं होती है कि कपड़ों से इंसान की पहचान होती है.

सारा कहती हैं कि मैं काम के लिए अभिनय कर रही हूं. लेकिन मैं इंसानियत को बरकरार रखने के लिए हमेशा कोशिश करूंगी. सारा कहती हैं कि मुझे अलग-अलग शहर में जाना, लोगों से मिलना बातें करना, छोटी दुकानों में चले जाना, गलियां घूमना ये सब में काफी मजा आता है और मैं ये सारी चीजें खूब एंजॉय भी करती हूं. सारा की फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर को रिलीज होगी. साथ ही सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. सारा फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में सुशांत सिंह रापजूत अहम भूमिका में हैं जिसे अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। वहीं, सिंबा में रणवीर सिंह है जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। 

यह भी पढ़ें: दीपिका और रणवीर के वेडिंग रिसेप्शन की देखिए तस्वीरें, सितारे ज़मीं पर

यह भी पढ़ें: लाइट्स कैमरा एक्शन: अभिनय करते समय फिल्म या वेब सीरिज को गीता या बाइबिल की तरह ट्रीट करता हैं गजराज

chat bot
आपका साथी