जानें क्यों संजय दत्त की मां नरगिस को लगने लगा कि बेटा कहीं समलैंगिक तो नहीं हैं, पढ़ें पूरी खबर

Nargis thought Sanjay Dutt is a gay नम्रता दत्त ने अपनी जीवनी संजय दत्त द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड्स बैड बॉय बाय यासर उस्मान में संजय दत्त से जुड़ी बातें शेयर की हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2020 05:26 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2020 11:31 AM (IST)
जानें क्यों संजय दत्त की मां नरगिस को लगने लगा कि बेटा कहीं समलैंगिक तो नहीं हैं, पढ़ें पूरी खबर
जानें क्यों संजय दत्त की मां नरगिस को लगने लगा कि बेटा कहीं समलैंगिक तो नहीं हैं, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, जेएनएनl संजय दत्त का अपनी मां नरगिस के साथ एक गहरा बंधन था। उनकी मां का ऑडियो मैसेज ने उन्हें एक बदला हुआ आदमी बना दिया था। संजय दत्त अपनी अभिनेता मां नरगिस के बहुत करीब थे जिन्होंने अपने तीन बच्चों को पालने के लिए अपना फ़िल्मी करियर छोड़ दिया थाl

अपने सुपरस्टार माता-पिता की पहली संतान होने के नाते संजय अपने भाई-बहनों प्रिया और नम्रता के बीच सबसे लाड़ला था। हालांकि जब वह सिर्फ 22 साल के थे और उनकी बॉलीवुड की पहली फिल्म रॉकी से रिलीज से तीन दिन पहले अपनी मां को कैंसर के कारण खो दिया था।

 

View this post on Instagram

Here’s wishing every one a wonderful year ahead 🎊...cheers to the 2019 and another chance to achieve our dreams❤️ #happynewyear #2k19 #zayanuraiisland #love #grace #positivity #dubai #dutts #beautifullife #thankyougod🙏

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on Jan 1, 2019 at 12:41am PST

उनकी बहन नम्रता ने अपनी जीवनी 'संजय दत्त: द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड्स बैड बॉय बाय यासर उस्मान' में शेयर किया है कि कैसे नरगिस ने बचपन में संजय के साथ अच्छा होकर उनकी मांगों के आगे गिवअप कर दिया। उन्हें किताब में यह कहते हुए उद्धृत किया गया है, 'मां कभी-कभी संजय से नाराज हो जाती थी। वह उन्हें सुवर, ऊल्लू, गधा जैससे उपमाएं भी देती थींl इतना ही नहीं वह उनपर चप्पल भी फेंक देती थीं।'

 

View this post on Instagram

The pillars of our family! I miss you Mom & Dad ♥️

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on May 25, 2019 at 12:16am PDT

संजय मां की मौत के समय भी नशे में थे और उनके निधन ने उन्हें और गहरा सदमा दिया था। उनकी मां को उनसे इतना प्यार था कि उन्होंने उनके ड्रग्स की लत को मानने से इनकार कर दिया और यहां तक कि कई बार संजू का बचाव भी किया। पुस्तक में उनकी बहन प्रिया दत्त के हवाले से लिखा गया है, 'एक बार मैंने मां को एक दोस्त से यह कहते हुए सुना,'संजय का कमरा हमेशा बंद क्यों रहता है जब उसके दोस्त होते हैं? क्या बात है? मुझे उम्मीद है कि वह समलैंगिक नहीं है।'

 

View this post on Instagram

‪Let's do our bit by staying indoors as that's the only way to prevent #COVID19 from spreading. #StayAtHomeSaveLives #CoronavirusLockdown #Quarantined #WeAreInThisTogether #Coronavirus‬

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on Mar 30, 2020 at 1:27am PDT

पुस्तक के एक अंश में संजय पर नरगिस के ब्लाइंड फेथ के बारे में बात करते हुए उन्होंने लिखा, 'उन्हें संजय के खिलाफ बढ़ते सबूतों पर भरोसा नहीं था कि वह एक नशे का आदी है। यहां तक कि जब शुभचिंतकों ने संजय के बारे में नरगिस से बात करने की कोशिश की तो उनका डिफ़ॉल्ट होता था 'मेरा बेटा कभी शराब नहीं पी सकता है और न ही कभी ड्रग्स को छूता है।'

chat bot
आपका साथी