कई साल से लगातार ईद पर फिल्में दे रहे हैं सलमान खान, इनका ओपनिंग कलेक्शन कर देगा हैरान

Salman Khan Previous Eid Releases सलमान खान पिछले कई सालों से ईद पर धमाल मचाते आ रहे हैं लेकिन इस बार की ईद सूनी जाने वाली है।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 09:31 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 08:29 AM (IST)
कई साल से लगातार ईद पर फिल्में दे रहे हैं सलमान खान, इनका ओपनिंग कलेक्शन कर देगा हैरान
कई साल से लगातार ईद पर फिल्में दे रहे हैं सलमान खान, इनका ओपनिंग कलेक्शन कर देगा हैरान

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की वजह से इस बार ईद पर भी फिल्मी पर्दे कोई धमाल नहीं होगा। हर साल ईद पर फैंस को अपनी फिल्म से ईदी देने वाले सलमान खान भी फिल्म रिलीज नहीं कर पाएंगे। वैसे तो कोरोना वायरस की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान हो रहा है, लेकिन कई सालों बाद ऐसा हो रहा है जब ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दर्शकों की लाइन देखने को नहीं मिलेगी।

अगर सलमान खान की बात करें तो एक्टर साल 2013 के अलावा 2010 से लगातार ईद पर अपनी फिल्म रिलीज कर रहे हैं। उन्होंने इन 10 सालों में सिर्फ 2013 में ही ईद पर कोई फिल्म नहीं की थी। इसके अलावा हर साल सलमान ईद पर फिल्मी पर्दे पर धमाल मचा रही है। इस बार ईद पर भी सलमान खान अपनी फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड के साथ आने वाले थे, लेकिन अब उनका प्रोजेक्ट रुक गया है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी शांति दिखाई देगी।

इस बार भले ही सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाएंगे, लेकिन पिछले सालों से वो ऐसा कर रहे हैं। ऐसे में जानते हैं कि ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन कितना रहा है...

2010: दबंग-14.50 करोड़ रुपये

2011: बॉडीगार्ड- 21.60 करोड़ रुपये

2012: एक था टाइगर- 32.93 करोड़ रुपये

2014: किक-26.40 करोड़ रुपये

2015: बजरंगी भाईजान- 27.25 करोड़ रुपये

2016: सुल्तान- 36.54 करोड़ रुपये

2017: ट्यूबलाइट-21.15 करोड़ रुपये

2018: रेस 3- 29.17 करोड़ रुपये

2019: भारत- 42.30 करोड़ रुपये

फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड की शूटिंग तो लगभग पूरी हो गई है, लेकिन अभी फिल्म की लास्ट शेड्यूल की शूटिंग और एडिटिंग होना बाकी है। अगर कोरोना वायरस का कहर ना होता तो प्रोजेक्ट सही समय पर पूरा हो जाता और ईद पर फैंस को सलमान खान की सौगात जरूर मिलती। अब बताया जा रहा है कि सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' ईद पर नहीं, बल्कि दिवाली पर रिलीज हो सकती है। 

chat bot
आपका साथी