शुरू हो गई है सलमान-कटरीना की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग, देखिये वीडियो!

खुद डायरेक्टर ने किया है यह विडियो रिविल जो आपको याद दिलाएगी फ़िल्म एक था टाइगर की!

By ShikhasEdited By: Publish:Sat, 07 Jan 2017 01:23 PM (IST) Updated:Sat, 07 Jan 2017 04:24 PM (IST)
शुरू हो गई है सलमान-कटरीना की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग, देखिये वीडियो!
शुरू हो गई है सलमान-कटरीना की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग, देखिये वीडियो!

मुंबई। सलमान खान और कटरीना कैफ की फ़िल्म टाइगर जिंदा है कि घोषणा जब से हुई है तब से हर कोई इस फ़िल्म की एक झलक पाने का इंतज़ार कर रहा है। कई समय से ये ख़बरें आ रहीं थी कि सलमान और कटरीना इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वालें हैं! और वो दिन आ गया है!

आपको बता दें कि यह फ़िल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सिक्वल है जिसमें सलमान और कटरीना ही थे। इन दोनों फ़िल्मों के डायरेक्शन के लिए अली अब्बास ज़फ़र ही चुने गए है और उन्होंने ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की ख़बर दी है।

इसे भी पढ़ें- इन हॉट तस्वीरों से सोशल मीडिया में छाई शमा सिकंदर!

टाइगर जिंदा है कि शूटिंग मोरक्को में हो रही है और लोकेशन का वीडियो खुद अली अब्बास ज़फ़र ने ट्वीट किया है। और यह आपको एक था टाइगर की याद दिलाएगी। वैसे सलमान और कटरीना को एक बार फिर से साथ देखना ही एक्साइटमेंट को न्योता दे रहा है।

Friday Azaan in Marrakesh #Morocco Kick start @TigerZindaHai Location scout. Countdown begins. pic.twitter.com/qRGa9xBr53

— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 6, 2017

यश राज फ़िल्म के आदित्य चोपड़ा इस फ़िल्म को प्रोड्यूस कर रहें है और यह इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली है।
chat bot
आपका साथी