पहली बार फिल्म में एक्टिंग करेंगे सचिन तेंदुलकर

जल्द ही दुनियाभर के करीब दो हजार सिनेमाघरों में सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म रिलीज होने जा रही है। अपने खेल और व्यक्तिगत जीवन पर बनी इस फिल्म में खुद सचिन ने भी अभिनय किया है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म का प्रोडक्शन मुंबई स्थित कंपनी

By Monika SharmaEdited By: Publish:Thu, 08 Jan 2015 10:01 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jan 2015 10:01 AM (IST)
पहली बार फिल्म में एक्टिंग करेंगे सचिन तेंदुलकर

मुंबई। जल्द ही दुनियाभर के करीब दो हजार सिनेमाघरों में सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म रिलीज होने जा रही है। अपने खेल और व्यक्तिगत जीवन पर बनी इस फिल्म में खुद सचिन ने भी अभिनय किया है।

फिल्म रिलीज होने से पहले ही धौनी हुए मालामाल!

फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म का प्रोडक्शन मुंबई स्थित कंपनी '200 नॉट आउट' ने किया है। कंपनी को फिल्म बनाने के अधिकारी वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप (डब्ल्यूएसजी) से मिले हैं। डब्ल्यूएसजी सचिन की ब्रांडिंग करने वाली कंपनी है।

पढ़ें: लव जेहाद के खिलाफ करीना कपूर को बनाया हथिया

फिल्म का निर्देशन लंदन मूल के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जेम्स इर्स्किन ने किया है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म का निर्माण एक साल पहले शुरू हुआ था। फिल्म में दुनियाभर की कई हस्तियों ने शिरकत की है।

पढ़ें: आमिर खान ने रणबीर से छीनी थी पीके

फिल्म के लिए '200 नॉट आउट' ने कई देशों के क्रिकेट बोर्डों से संपर्क किया है, ताकि सचिन से जुड़े पुराने वीडियो हासिल किए जा सकें। ये वीडियो फिल्म में शामिल किए जाएंगे।

2015 में देखने को मिलेंगी ये बायोपिक फिल्में

सचिन पर बन रही इस फिल्म के बारे में '200 नॉट आउट' के संस्थापक रवि भगचंद्रीका का कहना है कि उन्होंने जेम्स इर्स्किन की फिल्में देखने को बाद उन्हें अपना डायरेक्टर चुनने का फैसला किया है।

पढ़ें: शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया ये अभिनेता

फिल्म में सचिन के क्रिकेट जगत से जुड़े खास पलों के साथ ही उनकी निजी जिंदगी के अनछुए पहलुओं को शामिल किया गया है।

अजहरूद्दीन की पहली पत्नी बनेंगी प्राची देसाई

chat bot
आपका साथी