Rishi Kapoor Death Anniversary: जब दाऊद इब्राहिम ने दिया था साथ चाय पीने का न्यौता, अंडरवर्ल्ड डॉन ने बताया क्यों है ऋषि कपूर का फैन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की आज पहली पुण्यतिथि है। लगभग दो साल तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऋषि कपूर दो बार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी मिल चुके थे.

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 09:16 AM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 09:16 AM (IST)
Rishi Kapoor Death Anniversary: जब दाऊद इब्राहिम ने दिया था साथ चाय पीने का न्यौता, अंडरवर्ल्ड डॉन ने बताया क्यों है ऋषि कपूर का फैन
Photo Credit - Rishi Kapoor Fan Page Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की आज पहली पुण्यतिथि है। लगभग दो साल तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।अपनी साफ दिली के लिए मशहूर ऋषि कपूर बहुत फूडी थे। उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला’ में उस घटना का भी खुलकर जिक्र किया जिसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम ने उन्हें चाय पर न्यौता दिया था।

जब चाय पर दाऊद ने बुलाया

ऋषि लिखते हैं ‘मुझे एक लड़के से मिलवाया गया जो ब्रिटिश जैसा दिखता था। वह बाबा था, दाऊद का राइट हैंड। उसने मुझसे कहा- दाऊद साहब आपके साथ चाय पीना चाहते हैं। मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगा और मैंने न्यौता स्वीकार कर लिया। उस शाम मुझे और बिट्टू को हमारे होटल से एक चमकती हुई रोल्स रॉयस में ले जाया गया। वहां बात कच्छी भाषा में हो रही थी मुझे समझ नहीं आ रहा था, लेकिन मेरा दोस्त समझता था। हमें सर्कल में ले जाया गया था इसलिए हमें लोकेशन सही से समझ नहीं आई। दाऊद ने मुलाकात के दौरान सूट पहना हुआ था। आते ही उसने कहा कि मैं ड्रिंक नहीं करता इसलिए आपको चाय पर बुलाया।

दाऊद बोला- अपने किए को कोई पश्चाताप नहीं

आगे उन्होंने लिखा, ‘इसके बाद हमारा चाय और बिस्किट का सेशन 4 घंटे चला। दाऊद से मेरी कई सारी बातें हुईं, जिसमें उसकी क्रिमिनल एक्टिविटीज भी शामिल थीं। इन पर उसे कोई पश्चाताप नहीं था। उसने मुंबई कोर्ट मर्डर का जिक्र करते हुए कहा, 'उस शख्स को मैंने इसलिए शूट किया था, क्योंकि वह अल्लाह शब्द के खिलाफ जा रहा था। और मैं अल्ला का बंदा हूं इसलिए मैंने उसे शूट किया।' इस रियल लाइफ मर्डर सीन को बाद में फिल्म अर्जुन (1985) में फिल्माया गया था।'

इसलिए ऋषि कपूर को पसंद करता था दाऊद

ऋषि ने 'खुल्लम खुल्ला' में लिखा, ‘दाऊद को मेरी फिल्म तवायफ काफी पसंद आई थी। इसका जिक्र करते हुए उसने कहा था, 'मुझे 'तवायफ' काफी पसंद आई, क्योंकि उसमें तुम्हारा नाम दाऊद था।' दाऊद का कहना था कि फिल्म से मैंने उसके नाम को महान बना दिया है। दाऊद ने कहा कि वह मेरे फादर, मेरे अंकल, दिलीप कुमार, महमूद, मुकरी जैसे एक्टर्स को काफी पसंद करता है। दाऊद से मिलने जाने से पहले तक मैं काफी डरा हुआ था, लेकिन वहां जाने के बाद मैंने काफी रिलेक्स फील किया। दाऊद से एक बार फिर मेरी मुलाकात 1989 में दुबई में हुई। उस दौरान नीतू भी मेरे साथ थीं। हम शॉपिंग पर गए थे। शॉप में ही दाऊद से मुलाकात हुई थी। दाऊद हमेशा मुझसे गर्मजोशी से मिला, लेकिन पता नहीं बाद में ऐसा क्या हो गया कि उसने भारत के खिलाफ ऐसा खौफनाक कदम उठाया।"

chat bot
आपका साथी