अपने से कम उम्र की भूमिका निभाएंगे रणबीर

अभिनेता रणबीर कपूर को इंडस्ट्री में आए भले ही कुछ वक्त हो चला हो, लेकिन वे अपने आप को आज भी नया ही मानते हैं। यही वजह है कि रणबीर न सिर्फ शादी के सवाल पर कन्नी काट जाते हैं, बल्कि उम्र का बढ़ना भी उन्हें पसंद नहीं है। शायद इसी कारण रणबीर जिन भूमिकाओं का चयन आने वा

By Edited By: Publish:Sat, 30 Nov 2013 02:02 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2013 02:04 PM (IST)
अपने से कम उम्र की भूमिका निभाएंगे रणबीर

मुंबई। अभिनेता रणबीर कपूर को इंडस्ट्री में आए भले ही कुछ वक्त हो चला हो, लेकिन वे अपने आप को आज भी नया ही मानते हैं। यही वजह है कि रणबीर न सिर्फ शादी के सवाल पर कन्नी काट जाते हैं, बल्कि उम्र का बढ़ना भी उन्हें पसंद नहीं है। शायद इसी कारण रणबीर जिन भूमिकाओं का चयन आने वाले दिनों की फिल्मों के लिए करेंगे वे उनकी सही उम्र से काफी कम उम्र की होगी। रणबीर से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें, तो वे 'चिल्लर पार्टी' जैसी फिल्म में एक आइटम नंबर के लिए भी इस वजह से तैयार हुए थे कि उन्हें अपनी पहचान बच्चों के बीच बनानी थी। उन्हें पता है कि आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तीनों खान समेत जितने भी टॉप अभिनेता हैं, उनकी बच्चों में पहचान काफी अच्छी है।

पढ़ें:प्यार देने में माहिर है बर्फी

अभिनेता रितिक रोशन का तो पूरा करियर 'कृष' सीरीज की वजह से लोकप्रिय है। अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्मों की भी सबसे अधिक दर्शक बच्चे ही हैं। सलमान खान भी बच्चों में खासे लोकप्रिय हैं और जहां आमिर 'तारे जमीं पर' तो वहीं किंग खान बच्चों के लिए 'रा. वन' जैसी बड़ी फिल्में बना चुके हैं। अब बात आती है कि उनके बाद की लाइन में कौन अभिनेता खड़ा है? जाहिर है, ऐसे में सबसे पहला नाम आता है रणबीर कपूर का, जिन्होंने अपने छोटे से करियर में किसी भी समकालीन अभिनेता की तुलना में सर्वाधिक विविधता वाली फिल्मों में अभिनय किया है। अब इस विविधता की थाली में वे बच्चों के लिए भी कुछ चटपटा परोसना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने अनुराग कश्यप की 'बॉम्बे वेलवेट' के बाद अगली फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग प्रारंभ कर दी है। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं 'बर्फी' फेम निर्देशक अनुराग बसु, जो फिल्म के सह-निर्माता भी हैं। रणबीर इस फिल्म में एक युवा जासूस का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी हरकतें काफी बचकानी हैं। यही नहीं, इस जासूस का किरदार बच्चों को ध्यान में रखकर खास तौर से गढ़ा गया है। रणबीर भी इस फिल्म के जरिए पहली बार प्रोड्यूसर बने हैं। उन्होंने अपने नए बैनर के तले इस फिल्म के सह-निर्माण का फैसला लिया है। मतलब साफ है कि अगर बच्चों ने इस कॉमिक थ्रिलर को पसंद कर लिया, तो आगे चलकर प्रोडक्शन की दुनिया में वे पूरी तरह से सक्रिय हो जाएंगे। अब देखने वाली बात यह है कि रणबीर की इस सक्रियता को बच्चों का कितना सपोर्ट मिलता है और वे इंडस्ट्री के बड़े हीरो होने के बावजूद बच्चों के हीरो बन पाते हैं या नहीं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी