सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर राजू ने मुंबई के पुलिस स्टेशन में की शिकायत

सोशल मीडिया पर अपने नाम और फोटो का गलत इस्तेमाल होने पर राजू श्रीवास्तव ने उठाया कदम।

By Rahul soniEdited By: Publish:Thu, 26 Oct 2017 02:11 AM (IST) Updated:Thu, 26 Oct 2017 11:45 AM (IST)
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर राजू ने मुंबई के पुलिस स्टेशन में की शिकायत
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर राजू ने मुंबई के पुलिस स्टेशन में की शिकायत

मुंबई। प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के फोटो और नाम का यूज करके सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही हैं। इसको लेकर राजू ने शिकायत दर्ज करवाई है। 

राजू श्रीवास्तव ने मुंबई के ओशिवाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। दरअसल, कुछ दिनों से राजू के नाम और फोटो का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर खास तौर पर वॉट्स एप्प पर मौजूदा सरकार की बुराई की जा रही थी। जब राजू को यह पता चला तो उन्होंने इसके खिलाफ शिकायत की है। राजू ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें वो कह रहे हैं कि, ''पिछले दिनों सोशल मीडिया में वॉट्स एप्प पर गंदे और बेकार मैसेज चल रहे हैं, जिमसें कुछ लोग सरकार को गाली दे रहे हैं। मोदी जी को या अमित शाह का मजाक उड़ा रहे हैं। इन मैसेज में मेरी फोटो या नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि गलत है। अगर आपको किसी नेता से शिकायत है तो अपने लेवल पर अपने दम पर करें। मेरे नाम या फोटो का इस्तेमाल न करें। क्योंकि जो मैंने किया नहीं है उसका ब्लेम मैं क्यो लूं। यह बहुत दिनों से चल रहा है। लेकिन ज्यादा होने लगा तो मैंने मुंबई के ओशिवाड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। मैं आशा करता हूं कि यह रूक जाए। सोशल मीडिया अच्छा प्लेटफॉम है। समाज सुधार, अवेयरनेस, जोक्स की बात हो, हंसाने की बात हो तो जरूर करें। लेकिन नेगेटिव बात न फैलाइए।  कम से कम मेर नाम का या फोटो का इस्तेमाल न करें।''

यह भी पढ़ें: इस सुपरस्टार खान की बात मानकर कपिल ने अपने प्रसिद्ध शो से लिया था ब्रेक

आपको बता दें कि, राजू ने पुलिस स्टेशन में जो शिकायत दर्ज करवाई है उसमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट की फोटो को भी दिया है। खैर, राजू ने गुहार लगाई है कि लोग सोशल मीडिया पर नेगेटिव बातें न फालाएं और उनके नाम या फोटो का इस्तेमाल न करें। 

chat bot
आपका साथी