'कबाली' के ऑनलाइन लीक पर बोलीं राधिका आप्‍टे, जताई ये उम्‍मीद

राधिका आप्‍टे ने फिल्‍म 'कबाली' के ऑनलाइन लीक होने पर दुख जताया है। 'कबाली' में राधिका, रजनीकांत की पत्‍नी के किरदार में नजर आएंगी।

By Tilak RajEdited By: Publish:Wed, 20 Jul 2016 09:34 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jul 2016 09:41 AM (IST)
'कबाली' के ऑनलाइन लीक पर बोलीं राधिका आप्‍टे, जताई ये उम्‍मीद

नई दिल्ली। रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'कबाली' भी रिलीज होने से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है। खबरें आ रही हैं कि डार्क वेब के कई लिंक्स पर 'कबाली' को डाउनलोड करने और स्ट्रीमिंग करने के ऑप्शन मौजूद हैं। लेकिन फिल्म की एक्ट्रेस राधिका आप्टे को इस बात की कोई जानकारी ही नहीं थी। लेकिन जब उन्हें ये बात पता चली, तो वह बहुत उदास हो गईं।

राधिका आप्टे से जब 'कबाली' के ऑनलाइन लीक होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में पता नहीं था। लेकिन यह बहुत बुरा हुआ है, मैं इससे बहुत दुखी हूं। हालांकि मेरा मानना है कि एक फिल्म को लेपटॉप पर देखने में और बड़े पर्दे पर देखने में काफी अंतर होता है। सिनेमा के जादू को जो लोग महसूस करना चाहते हैं, वो जरूर फिल्म को थिएटर्स में देखने जाएंगे।'

खुशी में सनी लियोन मर्यादा भूलीं, भद्दे तरीके से किया फैन्स को थैंक्स

बता दें कि हाल ही में मल्टीस्टार 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', सलमान खान की 'सुल्तान' और शाहिद कपूर की 'उड़ता पंजाब' भी रिलीज होने से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई थी। कुछ लोगों का फिल्में लीक करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया, लेकिन ये गंदा खेल रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसा लग रहा है कि ऑनलाइन लीक करने वाले लोग अब बड़ी फिल्मों पर नजरें जमा कर बैठे होते हैं।

बर्थडे स्पेशल: नसीरुद्दीन शाह का सफरनामा

हालांकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 'कबाली' के लीक होने से उसके कलेक्शन पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। दरअसल, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत को उनके फैन्स किसी देवता की तरह पूजते हैं। रजनीकांत की फिल्म रिलीज होना वहां किसी उत्सव से कम नहीं होता है। सुनने में आया है कि 'कबाली' की रिलीज के दिन वहां कई कंपनियों ने छुट्टी घोषित कर दी है। ऐसे में लगता नहीं कि रजनीकांत के फैन 'कबाली' का पायरेटेड वर्जन देखेंगे।

रजनीकांत की 'कबाली' भी हुई लीक, यहां से हो रही डाउनलोड

रजनीकांत की फिल्म 'काबाली' देशभर में 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में उनके अपोजिट राधिका आप्टे नजर आएंगी।

chat bot
आपका साथी