प्रधानमंत्री मोदी ने तोड़ा इन सितारों का भ्रम, कहा कुछ ऐसा कि अब...

उन्होंने फिल्म उरी का लोकप्रिय हो रहा डायलॉग हाउज़ द जोश बोला जिसके बाद वहां पर उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां बजाई और हाई (High) सर कहकर उन्हें प्रतिक्रिया दी।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 01:56 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 12:02 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने तोड़ा इन सितारों का भ्रम, कहा कुछ ऐसा कि अब...
प्रधानमंत्री मोदी ने तोड़ा इन सितारों का भ्रम, कहा कुछ ऐसा कि अब...

मुंबईl भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मुंबई में राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय का उद्घाटन कियाl इस मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार पहुंचे थेl प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए कई कलाकार उनके पास जाकर उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थेl

ऐसे में कुछ कलाकारों को यह अवसर मिला तो कुछ हो नहीं मिल पायाl जिन लोगों को नहीं मिल पाया उन्होंने अपने को लूज़र कह दिया l उन्होंने एक बैक्फी ले ली जिसमें करण जौहर, कार्तिक आर्यन, इम्तियाज अली और दिनेश विजन शामिल रहे और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे साझा करते हुए लिखा कि वी आर द लूजर्स प्रधानमंत्री के साथ बैक्फीl जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि आप लोग लूजर्स नहीं रॉकस्टार हैl जब हम मिले थे तब कोई सेल्फी नहीं हो पाई लेकिन कोई बात नहींl अगली बार कर लेंगेl

Losers’ backfie with the

Honorable PM! 🙈#ImtiazAli @karanjohar #Dineshvijjan pic.twitter.com/Cl9yYSf2Hc

— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) January 19, 2019

Not losers but Rockstars!

No selfie Jab We Met but there will always be another occasion. :) https://t.co/1Ud7D5jIvd

— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2019

गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के कई कलाकारों से मेल मिलाप किया है और इतना ही नहीं उन्होंने फिल्मों के टिकट पर लगने वाले 28 परसेंट जीएसटी को भी कम कर दिया है जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री का उनके प्रति देखने का नजरिया भी बदला है और वह एक काम करने वाले प्रधानमंत्री के तौर पर उभर कर आए हैंl इस मौके पर उन्होंने फिल्म जगत से जुड़े कई लोगों को संबोधित भी किया। फिल्म कलाकारों से बातचीत के इस सत्र में उन्होंने फिल्म उरी का लोकप्रिय हो रहा डायलॉग 'हाउज़ द जोश' बोला जिसके बाद वहां पर उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां बजाई और हाई (High) सर कहकर उन्हें प्रतिक्रिया दी।

यह भी पढ़ें: Box Office: ‘उरी’ ने रचा इतिहास, 100 करोड़ पार, बना ये रिकॉर्ड

chat bot
आपका साथी