क्‍या, दस साल छोटे ब्‍वॉयफ्रेंड से शादी करने जा रहीं प्रीति जिंटा!

चर्चा है कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रीति जिंटा अपने से दस साल छोटे ब्‍वॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स को फोन कर शादी के लिए इनवाइट किया है। शादी इसी महीने हो सकती है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 03:49 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 04:05 PM (IST)
क्‍या, दस साल छोटे ब्‍वॉयफ्रेंड से शादी करने जा रहीं प्रीति जिंटा!

मुंबई। खबर है कि प्रीति जिंटा इसी महीने शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। जबरदस्त चर्चा है कि 41 साल की प्रीति जिंटा अपने से दस साल छोटे अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर रही हैं।

यह खबर तब फैली जब वेबसाइट 'स्पॉटबॉय' यह दावा किया कि इसी महीने की 12 से 16 तारीख तक लॉस एंजिलिस में प्रीति की वेडिंग सेरेमनी चलेगी। वेबसाइट का कहना है प्रीति की शादी जेन गुडइनफ से हो रही है। चर्चा यह भी है कि एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स को फोन कर शादी के लिए इनवाइट किया है।

'फोर्स 2' की शूटिंग के लिए इसलिए चीन सरकार ने नहीं दी इजाजत

सूत्रों का कहना है, 'शादी अमेरिका में होगी और पांच दिन तक प्रोग्राम चलेंगे। प्रीति करीब एक साल से अमेरिका के जीन गुडइनफ नाम के शख्स को डेट कर रही हैं। जीन 30 साल के हैं और लॉस एंजिलिस में रहते हैं। वे बतौर फाइनेंशियल एनालिस्ट काम करते हैं।'

प्रीति और जेन की मुलाकात कुछ साल पहले अमेरिका की एक ट्रिप के दौरान हुई थी। 2015 में आईपीएल फाइनल के दौरान भी वे प्रीति के साथ थे।

सनी की 'घायल वन्स अगेन' ने फर्स्ट वीकएंड में किया रिकॉर्ड कलेक्शन

बता दें कि एक्ट्रेस का नाम अभी तक कई लोगों से जुड़ चुका है। इनमें बिजनेसमैन नेस वाडिया का नाम भी शामिल है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि 2014 में एक आईपीएल मैच के दौरान उनके बीच विवाद हुआ और वे अलग-अलग हो गए। इस झगड़े ने बाद में काफी बुरा रूप ले लिया था।

chat bot
आपका साथी