अक्षय की 'सिंह इन ब्लिंग' में एक एक्‍ट्रेस होगी सरप्राइज पैकेज

एक्‍टर-फिल्‍ममेकर प्रभुदेवा की फिल्‍म 'सिंह इज ब्लिंग' के हालिया रिलीज पोस्‍टर ने काफी चर्चा बटोरीं। इस पोस्‍टर में अक्षय कुमार और एमी जैक्‍सन रोमांटिक पोज में बैठे नजर आ रहे हैं। प्रभुदेवा का कहना है कि इस फिल्‍म में लारा दत्‍ता एक सप्राइज पैकेज हैं, जिसे देख दर्शक हैरान रह

By Tilak RajEdited By: Publish:Fri, 29 May 2015 10:52 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 12:59 PM (IST)
अक्षय की 'सिंह इन ब्लिंग' में एक एक्‍ट्रेस होगी सरप्राइज पैकेज

मुंबई। एक्टर-फिल्ममेकर प्रभुदेवा की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के हालिया रिलीज पोस्टर ने काफी चर्चा बटोरीं। इस पोस्टर में अक्षय कुमार और एमी जैक्सन रोमांटिक पोज में बैठे नजर आ रहे हैं। प्रभुदेवा का कहना है कि इस फिल्म में लारा दत्ता एक सप्राइज पैकेज हैं, जिसे देख दर्शक हैरान रह जाएंगे।

'सिंह इज ब्लिंग' में ऐसे नजर आएंगे अक्षय और एमी जैक्सन

प्रभुदेवा ने कहा, 'फिल्म में लारा की परफॉर्मेंस ने मुझे काफी प्रभावित किया है। लारा ने शानदार काम किया और वह इस फिल्म में दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज हैं। मैं अभी फिल्म में लारा के किरदार का खुलासा नहीं कर सकता। लेकिन इतना जरूर बता सकता हूं कि फिल्म के लगभग सभी बड़े सीन हमने लारा के साथ शूट किए हैं और उन्होंने बहुत बढि़या काम किया है।'

क्या आपने देखी अक्षय कुमार की पहली हॉट शर्टलेस सेल्फी!

फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में लारा दत्ता के अलावा अक्षय कुमार, एमी जैक्सन और बिपाशा बसु भी हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय और एमी जैक्सन की कैमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए प्रभुदेवा ने कहा, 'मुझे पता है कि ये असाधारण जोड़ा है, लेकिन इनके बीच कमाल की कैमिस्ट्री रही। फिल्म में इन दोनों के बीच की बेहतरीन कैमिस्ट्री लोगों को जरूर पसंद आएगी।'

chat bot
आपका साथी