'डर्टी पॉलिटिक्‍स' की रिलीज पर लगी रोक हटी

मल्लिका शेरावत के प्रशंसकों के लिए अच्‍छी खबर है। पटना हाई कोर्ट ने उनकी फिल्‍म 'डर्टी पॉलिटिक्‍स' की रिलीज पर रोक लगाने का अपना आदेश वापस ले लिया है। एक सरकारी वकील ने इसकी जानकारी दी है। पटना हाई कोर्ट ने मंगलवार को इस फिल्‍म की रिलीज पर रोक लगाने

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 09:17 AM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 09:58 AM (IST)
'डर्टी पॉलिटिक्‍स' की रिलीज पर लगी रोक हटी

मुंबई। मल्लिका शेरावत के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। पटना हाई कोर्ट ने उनकी फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' की रिलीज पर रोक लगाने का अपना आदेश वापस ले लिया है। एक सरकारी वकील ने इसकी जानकारी दी है। पटना हाई कोर्ट ने मंगलवार को इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का फैसला सुनाया था।

'डर्टी पॉलिटिक्स' की रिलीज पर हाईकोर्ट की रोक

इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक केसी बोकाड़िया के वकील अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्होंने एक लिखित याचिका दायर कर कोर्ट को सूचित किया है कि उनकी फिल्म में कोई आपत्तिजनक सीन नहीं हैं और सेंसर बोर्ड ने किसी भी सीन पर कैंची चलाए बिना ही इस फिल्म को सर्टिफिकेट दिया है। इसके बाद कोर्ट ने अपना आदेश वापस ले लिया।

इस हॉट एक्ट्रेस के साथ इश्क लड़ाना चाहते हैं नसीरुद्दीन!

इस बारे में मुंबई से पटना पहुंचे बोकाड़िया ने कहा कि वह इसके लिए कोर्ट के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने कोर्ट को बताया है कि मेरी फिल्म में कोई आपत्तिजनक सीन नहीं हैं।' अब यह फिल्म अपने तय दिन शुक्रवार को ही रिलीज होगी। इसमें मल्लिका के अलावा नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी जैसे कलाकार हैं।

अनुष्का के बॉयफ्रेंड विराट ने पत्रकार को दी गाली!

chat bot
आपका साथी