ऋषि कपूर के प्रपोजल पर पड़ोसियों को आपत्ति!

पाली हिल पड़ोसियों ने पुराने जमाने के कलाकार ऋषि कपूर के एक प्रपोजल को ठुकरा दिया है। ऋषि की इच्छा थी कि वो अपने बंगले का हिस्सा और बढ़ाकर उसमें एक ऑफिस की जगह भी बना लें। ऋषि कपूर का प्लान कृष्णाराज बंगले में फिर से कुछ बनाने का था

By Tilak RajEdited By: Publish:Wed, 27 May 2015 07:53 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 02:55 PM (IST)
ऋषि कपूर के प्रपोजल पर पड़ोसियों को आपत्ति!

मुंबई। पाली हिल पड़ोसियों ने पुराने जमाने के कलाकार ऋषि कपूर के एक प्रपोजल को ठुकरा दिया है। ऋषि की इच्छा थी कि वो अपने बंगले का हिस्सा और बढ़ाकर उसमें एक ऑफिस की जगह भी बना लें।

अमिताभ-दीपिका की फिल्म 'पीकू' मध्य प्रदेश में हुई टैक्स फ्री

ऋषि कपूर का प्लान कृष्णाराज बंगले में फिर से कुछ बनाने का था लेकिन ये काम चार सालों से अटका पड़ा है। कारण इस बात को लेकर पाली हिल रेजिडेंट एसोसिएश को आपत्ति है। ऋषि के प्लान के अंतर्गत बंगले का हिस्सा बढ़ाकर यहां पर एक ऑफिस और प्रिव्यू थिएटर बनाने का है। मगर इस बात को लेकर पड़ोसियों को समस्या है। ये जानकारी पड़ोसियों ने आरटीआई आवेदन के अंतर्गत प्राप्त की है।

सूत्र ने बताया, 'कपूर अपने बंगले को 15 मंजिला इमारत में बदलना चाहते हैं। इसमें एक स्विमिंग पुल, ऑफिस और प्रिव्यू थिएटर भी बनाने की इच्छा उनकी है। मगर ये थोड़ा मुश्किल नजर आता है। एसोसिएशन ने इस बारे में बात करने की कोशिश भी की मगर ऋषि कपूर ने कभी बात नहीं की।'

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने 'बॉम्बे वेल्वेट' को किया थिएटर से बाहर!

एसोसिएशन के सेक्रेटरी मधु पॉपलइ ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, 'ऐसी खबरें तो थी कि बंगले को फिर से बनाए जाने की योजना है। हमने कभी पुनर्निमाण को लेकर आपत्ति नहीं की है। हां मगर ऑफिस और प्रिव्यू थिएटर को लेकर हमें जरूर आपत्ति है। पाली हिल एक रेजिडेंटिशल इलाका है। हम इसे बनाए रखना चाहते हैं।'

सोनम कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड से इश्क लड़ा रही हैं ईशा गुप्ता!

chat bot
आपका साथी