महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होगी ये पाकिस्‍तानी फिल्‍म

महाराष्‍ट्र में फिर एक पाकिस्‍तानी फिल्‍म का विरोध हो रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना (एमएनसीकेएस) की धमकी के बाद पाकिस्तानी फिल्म 'बिन रोए' महाराष्ट्र में प्रदर्शित नहीं की जाएगी।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2015 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2015 08:24 AM (IST)
महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होगी ये पाकिस्‍तानी फिल्‍म

मुंबई। महाराष्ट्र में फिर एक पाकिस्तानी फिल्म का विरोध हो रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना (एमएनसीकेएस) की धमकी के बाद पाकिस्तानी फिल्म 'बिन रोए' महाराष्ट्र में प्रदर्शित नहीं की जाएगी।

सिंगर पलाश सेन बीच आसमान में तूफान में फंसे!

एमएनसीकेएस की धमकी के आगे झुकते हुए बॉलीवुड वितरक बी4यू फिल्म्स ने फैसला किया है कि वह ईद पर 'बिन रोए' को राज्य में रिलीज नहीं करेगी। यह जानकारी बुधवार को एक अधिकारी ने दी है।

सूरज और आथिया की फिल्म 'हीरो' का ट्रेलर लॉन्च

एमएनसीकेएस के अध्यक्ष अमेया खोपकर को लिखे पत्र में वितरक ने इस बात की पुष्टि की है कि यह फिल्म महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होगी। हालांकि शुक्रवार को इसे पूरे देश में रिलीज किया जाएगा।

'बजरंगी भाईजान' के लिए बड़ी मुसीबत बना 'बाहुबली'

खोपकर ने दलील दी थी कि पाकिस्तान कथित तौर पर भारत और खासतौर पर महाराष्ट्र में आतंकवाद प्रायोजित करता है। वह भारतीय कलाकारों को अपने देश में काम करने की अनुमति भी नहीं देता है।

chat bot
आपका साथी