एक बार फिर गोविंदा बनकर आए हीरो

फिल्म 'आ गया हीरो' में गोविंदा के अलावा मकरंद देशपांडे और आशुतोष राणा की मुख्य भूमिका हैं। फिल्म के जरिये गोविंदा वापस अपने पुराने रंग में लौटने की कोशिश करते नज़र आये।

By Rahul soniEdited By: Publish:Thu, 02 Feb 2017 01:15 PM (IST) Updated:Thu, 02 Feb 2017 02:16 PM (IST)
एक बार फिर गोविंदा बनकर आए हीरो
एक बार फिर गोविंदा बनकर आए हीरो

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म 'आ गया हीरो' का मुंबई में बुधवार को ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस मौके पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और मनीषा कोइराला भी नज़र आई।

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा 15 साल बाद बतौर मेन लीड ऑनस्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं। बुधवार को उनकी अपकमिंग फिल्म 'आ गया हीरो' का ट्रेलर लांच किया गया। इस ट्रेलर लांच पर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला और शिल्पा शेट्टी के अलावा गोविंदा का परिवार मौजूद था। इस मौके पर गोविंदा रुपहले पर्दे पर अपनी सेकंड इनिंग को लेकर काफी उत्साहित तो दिखे लेकिन थोड़े नर्वस भी थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात को माना कि, जब मैं लोगों के लिए काम करता था तब काफी डिमांडिंग हुआ करता था और अब जब मैंने खुद फिल्म प्रोड्यूस की है तो लोग मुझसे डिमांड कर रहे हैं जो कि स्वाभाविक है। इससे मैं काफी विनम्र हो गया हूं। आपको बताते चले कि, इस फिल्म में गोविंदा ने जमकर एक्शन भी किया है। खास बात यह है कि इनमें से कई एक्शन गोविंदा ने खुद किए हैं। इस बारे में जब उनसे पूछा गया तब उन्होंने बताया कि जब आपके पैसे लगे हो तब बड़े से बड़े स्टंट भी हीरो करने के लिए तैयार हो जाता है। गौरतलब है कि अपनी फिल्म के कार्यक्रम में गोविंदा समय पर पहुंच गए थे और वे अपनी एक्ट्रेस फ्रेंड्स का इंतज़ार करते नज़र आए। जबकि अक्सर लोगों को गोविंदा का इंतज़ार करते पाया गया है।

डायरेक्टर अनुराग बासु के यहां पहुंचे ये सितारे, देखें तस्वीरें

फिल्म 'आ गया हीरो' में गोविंदा के अलावा मकरंद देशपांडे और आशुतोष राणा की मुख्य भूमिका हैं। फिल्म के जरिये गोविंदा वापस अपने पुराने रंग में लौटने की कोशिश करते नज़र आये।

chat bot
आपका साथी