अनुष्‍का को 'एनएच 10' के लिए मंजूर है सेंसरबोर्ड का फैसला

सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने अनुष्का शर्मा की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म 'एनएच 10' के नौ दृश्यों में कांट-छांट करने के बाद इसे 'ए' सर्टिफिकेट दिया। अनुष्‍का शर्मा को अपनी फिल्म ‘एनएच10′ के लिये ‘ए’ प्रमाण पत्र स्वीकार है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sat, 07 Mar 2015 08:28 AM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2015 11:53 AM (IST)
अनुष्‍का को 'एनएच 10' के लिए मंजूर है सेंसरबोर्ड का फैसला

मुंबई। सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने अनुष्का शर्मा की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म 'एनएच 10' के नौ दृश्यों में कांट-छांट करने के बाद इसे 'ए' सर्टिफिकेट दिया। अनुष्का शर्मा को अपनी फिल्म ‘एनएच10′ के लिये ‘ए’ प्रमाण पत्र स्वीकार है परन्तु वह फिल्म के ऑडियो तथा वीडियो के साथ समझौता नहीं कर सकती।

जाहिर है अनुष्का शर्मा उन ऑडियो को दर्शकों को दिखाना चाहती है जिसके कारण सीबीएफसी ने उसे ‘ए’ प्रमाण पत्र दिया है। ‘ए’ प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद अनुष्का को गर्व है कि उन्होंने फिल्म की कहानी के साथ समझौता नहीं किया।

पढ़ें - 'एनएच 10' को सेंसरबोर्ड ने दिया 'ए' सर्टिफिकेट

फिल्म की अभिनेत्री और निर्मात्री अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘एनएच10′ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। सीबीएफसी ने ऑडियो और वीडियो में नौ जगहों पर कांट-छांट करने के बाद फिल्म को मंजूरी दी है, जिसके बाद अनुष्का सहज हो गई हैं।

पढ़ें - सेंसर बोर्ड के नए नियमों की पहली शिकार बनी 'एनएच10'

फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिए जाने के बाद अनुष्का का कहना है कि इसके लिए उन्हें बहुत अधिक कोशिशें नहीं करनी पड़ी। अनुष्का ने कहा कि फिल्म को ‘ए’ प्रमाण पत्र मिलने के बावजूद उन्होंने फिल्म की कहानी के साथ कोई समझौता नहीं किया।

पढ़ें - 'एनएच 10' के पोस्टर और ट्रेलर में इन हॉलीवुड फिल्मों की नकल

फिल्म में अनुष्का और नील भूपलम एक कपल हैं। इनके रोड ट्रीप के दौरान अपराधियों के एनकाउंटर का सिलसिला शुरू होता है। फिल्म में दर्शन कुमार एक निगेटिव भूमिका में दिखेंगे। फिल्म को नवदीप सिंह ने निर्देशित किया है।

पढ़ें - अनुष्का के बॉयफ्रेंड विराट ने पत्रकार को दी गाली!

chat bot
आपका साथी