पीएम मोदी के अभियान की आलोचना कर बुरी फंसीं श्रुति सेठ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान पर सवाल उठाकर एक्‍ट्रेस श्रुति सेठ मुश्किल में फंस गईं और अंत में थक कर उन्‍हें कहना ही पड़ा कि यह देश महिलाओं के लिए है ही नहीं। इसकी वजह से वह टि्वटर ट्रॉल्स का शिकार हो गईं और इस अभियान के

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 12:18 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 06:51 PM (IST)
पीएम मोदी के अभियान की आलोचना कर बुरी फंसीं श्रुति सेठ

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान पर सवाल उठाकर एक्ट्रेस श्रुति सेठ मुश्किल में फंस गईं और अंत में थक कर उन्हें कहना ही पड़ा कि यह देश महिलाओं के लिए है ही नहीं। इसकी वजह से वह टि्वटर ट्रॉल्स का शिकार हो गईं और इस अभियान के समर्थकों ने उन्हें और उनके परिवार वालों को गालियां भी दीं।

खुलासा : ये रहा शाहिद और मीरा की शादी का कार्ड

ऐसे में श्रुति सेठ ने ट्वीट कर लिखा, 'तुमने मेरी सोच के लिए मुझे, मेरे पैरंट्स, मेरे पति, मेरी बेटी, मेरे करियर को गाली दी। इस जगह का ऐसा हाल मुझे निराश करता है।'

श्रुति ने इस मामले पर कुछ ही देर बाद एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- 'अलग सोच रखने पर जो नफरत आज मैंने झेली, वह साफ दिखाती है कि ये देश महिलाओं के लिए नहीं है।'

टि्वटर पर इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई, जब श्रुति सेठ ने मोदी के 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान की आलोचना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मिस्टर पीएम, सेल्फी बदलाव लाने का कोई उपकरण नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें बाद में टि्वटर ट्रॉल्स का निशाना बनना पड़ा। वैसे कई लोगों ने उनका सपोर्ट भी किया।

टाइटल को लेकर विवादों में फंसी 'बजरंगी भाईजान'?

chat bot
आपका साथी