'महाराणा प्रताप' में आएगा तीन साल का लीप

टीवी सीरियल 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' की कहानी को तीन साल आगे बढ़ाया जा रहा है। यह सीरियल महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित है। महाराणा प्रताप 16वीं शताब्‍दी में राजस्‍थान में मेवाड़ के हिंदू राजपूत महाराणा थे।

By Tilak RajEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2015 12:18 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2015 12:23 PM (IST)
'महाराणा प्रताप' में आएगा तीन साल का लीप

मुंबई। टीवी सीरियल 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' की कहानी को तीन साल आगे बढ़ाया जा रहा है। यह सीरियल महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित है। महाराणा प्रताप 16वीं शताब्दी में राजस्थान में मेवाड़ के हिंदू राजपूत महाराणा थे।

बॉलीवुड सितारों ने ट्विटर पर बोला, ईद मुबारक हो

कहानी को और दिलचस्प बनाने के लिए 'महाराणा प्रताप' में तीन साल लीप लेने की पूरी तैयारी हो गई है। जल्द ही सीरियल की कहानी तीन साल आगे बढ़ा दी जाएगी। सीरियल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कहानी को तो आगे बढ़ाया जा रहा है, लेकिन कास्ट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

हर बार सलमान को बॉक्स ऑफिस पर फैंस से मिल जाती है बड़ी ईदी

राजश्री ठाकुर अभी सीरियल में जयवंता बाई का किरदार निभा रही हैं, उन्हें अब नए अवतार में पेश किया जाएगा। वहीं उदय सिंह का किरदार निभा रहे शक्ति आनंद की मौत हो जाएगी। इस तरह उनकी सीरियल से बिदाई हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी