महाफिल्मोत्सव का भव्य आगाज, फिल्मी दुनिया की सैर के साथ प्रतिभा दिखाने का मौका

1 मई तक चलने वाले इस आयोजन में कलाकार हिस्सा लेकर अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा।

By Rahul soniEdited By: Publish:Mon, 30 Apr 2018 05:43 AM (IST) Updated:Mon, 30 Apr 2018 05:50 AM (IST)
महाफिल्मोत्सव का भव्य आगाज, फिल्मी दुनिया की सैर के साथ प्रतिभा दिखाने का मौका
महाफिल्मोत्सव का भव्य आगाज, फिल्मी दुनिया की सैर के साथ प्रतिभा दिखाने का मौका

मुंबई। अगर आप फिल्मी दुनिया को करीब से देखना चाहते हैं और साथ में फिल्मी दुनिया में जाने व काम करने की इच्छा भी रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। महाराष्ट्र के आर्ट और कल्चर को प्रमोट करने के लिए महाराष्ट्र टूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमटीडीसी) और नितिन देसाई एनडी आर्ट वर्ल्ड द्वारा महाफिल्मोत्सव का आयोजन मुंबई के पास कर्जत स्थित एनडी स्टूडियो में किया गया है जो कि 1 मई तक चलेगा। इसमें विभिन्न जगह से आने वाले कलाकार अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। इस महाफिल्मोत्सव की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम से हुई।

इस महाफिल्मोत्सव की रंगारंग शुरूआत हो चुकी है। खास बात यह है कि, 1 मई तक चलने वाले इस आयोजन में कलाकार हिस्सा लेकर अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। वे फिल्मी दुनिया की विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति देकर फिल्मी सफर की शुरूआत कर सकते हैं। पहले दिन मशहूर फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर, प्रोड्यूसर सुनीता गोवारिकर, एमटीडीसी की जनरल मैनेजर स्वाती काले, एमटीडीसी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर आशुतोष राठोड़ की मौजूदगी में इस महोत्सव का आगाज हुआ। इस पूरे महोत्सव का उद्देश्य टैलेंट स्ट्रीट को प्रमोट करना है। महामहोत्सव समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। इस मौके पर अवघूत गुप्ते ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। उन्होंने तुझे देख के मधुबाला मेरा मन पागल झाला, बप्पा मोरया रे सहित कई मराठी गीतों को आवाज दी। मराठी मानसी नायक ने भी डांस परफॉर्म किया। इस अवसर पर एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई जिसमें एमडी स्टूडियो के बारे में जानकारी थी। इसमें खास तौर पर मानसी नायक ने 28 अलग-अलग अभिनेत्रियों की भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें: Avengers ने किया बॉक्स ऑफिस तहस-नहस, दूसरे दिन की कमाई इतनी

आपको बता दें कि, एनडी फिल्म वर्ल्ड भारत का पहला बॉलीवुड थीम पार्क है। यह 45 एकड़ में बना है। यहां पर बाजीराव मस्तानी, प्रेम रतन घन पायो, मंगल पांडे, जोधा अकबर, दबंग और इंदू सरकार जैसी सुपरहिट फिल्मों का शूटिंग हुई है जिसमें से कुछ फिल्मों के सेट अभी भी बने हुए हैं। इस लिस्ट में टीवी शो बिग बॉस का नाम भी शामिल है। यहां पर शीश महल, विलेज सेट अप, मुंबई टाउव स्क्वेअर, फैशन स्ट्रीट, वैक्स म्यूजियम, घोस्ट हाउस, जेल रेस्त्रां, चोर बाजार और खाउ गल्ली खास आकर्षण का केंद्र हैं। आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत का सेट भी इसी स्टूडियो में तैयार किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर का एक और खुलासा, नर्गिस से ली थी इस काम के लिए रिश्वत

कार्यक्रम के पहले दिन कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी।

chat bot
आपका साथी