बॉलीवुड की मुस्कुराती माँ को नम आंखों से बिदाई, आमिर, काजोल और ऋषि पहुंचे

रीमा रीमा लागू के अंतिम दर्शन के लिए काजोल , ऋषि कपूर , राकेश बेदी , महेश मांजरेकर , विजु खोटे और किरण कुमार सहित मराठी फिल्मों के कई कलाकार भी आये थे।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 18 May 2017 03:55 PM (IST) Updated:Thu, 18 May 2017 03:55 PM (IST)
बॉलीवुड की मुस्कुराती माँ को नम आंखों से बिदाई, आमिर, काजोल और ऋषि पहुंचे
बॉलीवुड की मुस्कुराती माँ को नम आंखों से बिदाई, आमिर, काजोल और ऋषि पहुंचे

मुंबई। हाल के दो दशकों में सिनेमा के परदे पर एक माँ के चेहरे के रूप में स्थापित हुई रीमा लागू को बॉलीवुड सहित उनके चाहने वालों ने आज नम आंखों से रुख़सत किया। रीमा लागू का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

रीमा लागू 59 साल की थीं और बुधवार की रात उन्हें सीने में दर्द के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था। सुबह जैसे ही उनके निधन की खबर मिली किसी को यकीन ही नहीं हुआ। धीरे-धीरे बॉलीवुड के सितारे उन घर पर पहुंचने लगे। दोपहर बाद रीमा लागू का ओशिवारा स्थित श्मसान भूमि में अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें: अब तो पाकिस्तान भी बोल रहा है जय माहिष्मती, पड़ोस में बाहुबली का गदर

इस मौके पर अंतिम दर्शन के लिए अपनी पत्नी किरण के साथ आये आमिर खान ने कहा " मेरी पहली फ़िल्म क़यामत से क़यामत तक रीमा जी के साथ ही थी। बहुत दुःख की बात है कि अब वो हमारे बीच नहीं हैं। बीमार भी नहीं थीं। सब अचानक हुआ। वो मेरे पानी फ़ाउंडेशन से भी जुड़ी थीं और काफी एक्टिव थीं। 

रीमा रीमा लागू के अंतिम दर्शन के लिए काजोल , ऋषि कपूर , राकेश बेदी , महेश मांजरेकर , विजु खोटे और किरण कुमार सहित मराठी फिल्मों के कई कलाकार भी आये थे।

रीमा लागू ने 'कलयुग', 'कयामत से कयामत तक', 'प्यार तो होना ही था', 'हम आपको हैं कौन', 'साजन', 'मैंने प्यार किया', 'हम साथ-साथ हैं', 'जुड़वा' और पत्थर के फूल जैसी फिल्में की हैं।

रीमा ने टेलीविजन सिरियल 'तू-तू मैं-मैं', 'श्रीमान-श्रीमति' से भी घर-घर में पहचान बनाई। 

यह भी पढ़ें: टीवी के ऑनस्क्रीन बेटे दे रहे रीमा को विदाई

 

रीमा लागू को मराठी और हिंदी एंटरटेनमेंट का बेहतरीन कलाकार माना जाता रहा। 

 रीमा लागू ने हिंदी और मराठी की 150 से अधिक फिल्मों में काम किया । सलमान खान की माँ के रूप में उनकी लोकप्रियता काफी रही । 

 

वो महेश भट्ट के टीवी शो नामकरण में भी काम कर रही थीं और उनके निधन की ख़बर मिलते ही शो की शूटिंग आज बंद कर दी गई । 

chat bot
आपका साथी