बरेली में कृति सनोन को बर्फ़ी नहीं, लगी इस चीज़ की लत

बरेली की बर्फ़ी में कृति का किरदार स्मॉल टाउन की शहरी लड़की है। फ़िल्म में उन्हें हलवाई की फ़ैमिली से दिखाया गया है।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Publish:Wed, 08 Feb 2017 03:39 PM (IST) Updated:Wed, 08 Feb 2017 04:14 PM (IST)
बरेली में कृति सनोन को बर्फ़ी नहीं, लगी इस चीज़ की लत
बरेली में कृति सनोन को बर्फ़ी नहीं, लगी इस चीज़ की लत

मुंबई। कृति सनोन ने बॉलीवुड में एक ऐसी सीधी-सादी लड़की के रोल में डेब्यू किया था, जिसे प्यार करने के अलावा कोई दूसरी लत नहीं है। मगर, बरेली की बर्फ़ी में कृति सनोन को एक ऐसी लत लगी है, जो वो रियल लाइफ़ में नहीं करतीं।

बरेली की बर्फ़ी को अश्विनी अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट किया है। इस फ़िल्म में आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव उनके साथ लीड रोल्स में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फ़िल्म में कृति के किरदार को स्मोक करते हुए दिखाया जाएगा। कृति रियल लाइफ़ में इस बैड हैबिट से कोसों दूर रहती है, लेकिन किरदार के लिए वो अपने कंफ़र्ट ज़ोन को छोड़कर Smoking Zone में चली गई हैं। कृति का इस बारे में कहना है कि वो हमेशा से नॉन स्मोकर रही हैं, लेकिन किरदार के लिए सिगरेट उठाई है। मानना पड़ेगा, रियल लाइफ़ में चाहे जो हो, किरदार के लिए कृति किसी तरह की कश-म-कश में नहीं रहतीं।

इसे भी पढ़ें- जॉली एलएलबी 2 का प्रमोशन ख़त्म, केस जनता की अदालत में

बरेली की बर्फ़ी में कृति का किरदार स्मॉल टाउन की शहरी लड़की है। फ़िल्म में उन्हें हलवाई की फ़ैमिली से दिखाया गया है। कृति इस फ़िल्म के अलावा राब्ता में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नज़र आने वाली हैं।

chat bot
आपका साथी