टाइगर श्रॉफ की बोल्ड बहन करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू

सब्बीर खान की अगली फिल्म 'मुन्ना मिशैल' से बतौर असिस्टेंट डारेक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।

By Suchi SinhaEdited By: Publish:Mon, 01 Aug 2016 03:05 PM (IST) Updated:Mon, 01 Aug 2016 05:17 PM (IST)
टाइगर श्रॉफ की बोल्ड बहन करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू

नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ ने अपने अभिनय और बेहतरीन स्टंट से बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है। अब बारी है उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ की जो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। पर अफसोस कृष्णा एक्टिंग में नहीं बल्कि बतौर असिस्टेंट डारेक्टर 'मुन्ना मिशैल' से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं।

टीवी शो में रोल दिलाने के बहाने एक्टर अनिकेत ने किया मॉडल का रेप

खास बात ये है कि कृष्णा की इस फिल्म में टाइगर लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का डारेक्शन सब्बीर खान कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात पुष्टि की है कि कृष्णा इन फिल्म से जुड़ने जा रही हैं। सव्बीर ने लिखा,'Welcome Kishu... Too Much hotness in one film।'

ये क्या, बिना शादी मां बनना चाहती है मौनी रॉय

गौरतलब है कि कृष्णा ने हाल ही में अपनी कुछ हॉट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं जिसमें वो बिकनी में अपने ब्राजिलियन ब्वॉयफ्रेंड स्पेंसर जॉनसन के साथ नजर आईं। खैर अब देखना होगा की कृष्णा बतौर असिस्टेंट डारेक्टर अपने हुनर से इस फिल्म में चारचांद लगाने में कितनी कामयाब होती हैं।

chat bot
आपका साथी